एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित

0 11

न्यूज डेस्क — मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से आयोजित 10वीं और 12वीं के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं.बता दें कि परीक्षा के मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते है.

Related News
1 of 56

गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम सोमवार को एक साथ करीब 11.15 बजे घोषित किए गए. इस वर्ष करीब 20 लाख छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी थीं. कक्षा 12वीं के 7 लाख 69 हजार विद्यार्थी और 10वीं के 11 लाख 48 हजार विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे. एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थीं. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक हुई थीं.

वहीं हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की मेरिट लिस्ट में आए बच्चों की जिला प्रशासन को सूचना दी गई और संबंधित स्कूलों पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने यहां के मेरिट में आए बच्चों को लेकर भोपाल पहुंचे.बताया गया है कि मुख्यमंत्री निवास में आज मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उच्च विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल प्रदान करेंगे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...