दो माह पूर्व हुए नितिन हत्याकांड को लेकर कलेक्ट्रेट पर महिलाओं ने किया उग्र प्रदर्शन

0 19

अलीगढ़  — अलीगढ़ थाना सासनीगेट क्षेत्र में दो माह पूर्व हुए नितिन माहौर हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी और फांसी की सजा देने की लेकर माहौर समाज के महिला पुरुषों ने कलेक्ट्रेट के बाहर उग्र प्रदर्शन करते हुए रोड पर जाम लगाया दिया।

 

वही प्रदर्शकारियों की पुलिस  तीखी नोकझोंक हुई।प्रदर्शनकारी महिलाऐं जोर जबरदस्ती  जिलाधिकारी के कार्यालय में घुस गई ओर जिलाधिकारी की कुर्सी पर  कब्जा जमकर  मेज पर  चूड़ी रखकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते नारेबाजी की ।बमुश्किल पुलिस फोर्स ने महिलाओं को जिलाधिकारी कार्यलय से बाहर निकाला।बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने ज्ञापन लेकर आवश्यक नीतिगत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Related News
1 of 1,456

        बता दें कि थाना सासनीगेट क्षेत्र के एडीए कालोनी में 15 नबम्बर17 में हुए नितिन  हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सेकण्डों महिला पुरुष एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंच गये ओर बाहर सड़क पर मानव श्रंखला बनाकर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान कुछ महिलाएं एकत्रित होकर जिलाधिकारी के कार्यालय में घुस गयी और जिलाधिकारी की अनुपस्थित में जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठ गयी और मेज पर चूड़ी रखकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगी। बाद में मौके पर पहुंची फोर्स ने बमुश्किल प्रदर्शनकारी महिलाओं को बाहर निकाला।इसके उपरांत महिलाएं कलेक्ट्रेट के गेट पर आकर ओर उग्र हो गयी और पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक हुई।

       म्रतक नितिन के पिता जगदीश ने बताया कि नितिन की सिपाही मनीष से दोस्ती थी,किसी बात को लेकर नितिन ओर मनीष के बीच कहासुनी हो गयी थी।15 नबम्बर 2017 को नितिन के दोस्त शैलेन्द्र ,हितेश ओर योगेन्द्र उसे मनीष से राजीनामा करने के लिए बुलाया और चारों लोगो ने मिलकर मारपीट करते हुए सिपाही मनीष ने सरकारी कार्बाइन मनीष की गोली मारकर हत्या कर दी,पुलिस सिपाही की गिरफ्तारी के बाद किसी अन्य आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नही किया और हर बार जांच जारी होने का आश्वासन दे रहे है हमारी मांग है कि पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता देने के साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाये।

    एडीएम सिटी श्याम बहादुर सिंह  ने बताया कि आरोपी सिपाही को पुलिस पूर्व में ही जेल भेज चुकी है,पुलिस है पहलू पर जांच कर रही है,लेकिन म्रतक के परिजन जांच से पूर्व ही गिरफ्तारी की मांग कर रहे है जांच में आरोपी पाये जाने पर ही किसी आरोपित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।वही प्रदर्शन कारियों ने भी उग्र प्रदर्शन कर अराजक माहौल पैदा किया है,चिन्हित कर प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।

रिपोेर्ट-पंकज शर्मा, अलीगढ़

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...