Stree 2 Song Aaj Ki Raat: स्त्री 2 के आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ में तमन्ना भाटिया ने मचाया धमाल

175

Stree 2 Song Aaj Ki Raat: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की रिलीज का उंटडाउन शुरू कर दिया है। फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। ट्रेलर रिलीज होने के बाद जिस तरह से दर्शक स्त्री 2 को लेकर उत्साहित हैं, उससे लगता है कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर सकती है। इस बीच मेकर्स ने गुरुवार को ‘स्त्री 2’ का पहला गाना ‘आज की रात’ रिलीज कर दिया है, जो बेहद धमाकेदार है।

तमन्ना भाटिया ने सभी को चौंकाया

बता दें कि स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं, लेकिन फिल्म में तमन्ना भाटिया की एंट्री ने सभी को चौंका दिया है। क्योंकि इससे पहले फिल्म में तमन्ना भाटिया के रोल को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई थी। लेकिन अब ये साफ हो गया है कि तमन्ना भाटिया फिल्म में आइटम डांस करती नजर आएंगी। स्त्री सीजन वन में फिल्म के आखिर में नोरा फतेही का आइटम नंबर देखने को मिला था जिसने खूब धूम मचाई थी।

तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

मुंबई में स्त्री 2 के आइटम सॉन्ग लॉन्च के दौरान तमन्ना भाटिया की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा, क्योंकि फिल्म में तमन्ना के रोल को लेकर कोई खबर नहीं थी। ऐसे में तमन्ना भाटिया को देखकर हर कोई हैरान रह गया। आखिरकार पता चल ही गया कि स्त्री 2 में तमन्ना भाटिया आइटम डांस करती नजर आएंगी ‘आज की रात’ और खुद तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बनी नहीं जा सकती हसीनाओं की इज्जत….आज की रात’। इसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि तमन्ना भाटिया का फिल्म स्त्री 2 से जरूर कनेक्शन है।

Related News
1 of 280

तमन्ना भाटिया स्त्री 2 आइटम सॉन्ग

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि स्त्री (श्रद्धा कपूर) की तरह तमन्ना भाटिया का लुक भी लाल रंग का है। लाल रंग की साड़ी में तमन्ना भाटिया भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। स्त्री 2 का आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ मुंबई में रिलीज हो चुका है और दर्शकों को पसंद भी आ रहा है। आपको बता दें कि स्त्री फिल्म देख चुके दर्शक स्त्री के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। स्त्री 2 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली है।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...