पितृ दिवस विशेष: बेटी का इलाज कराते समय पिता ने ले लिया कुछ ऐसा संकल्प, कि….

0 20

कानपुर–कहते हैं कि बच्चों के लिए माता- पिता कुछ भी कर गुजरते हैं ; ताकि उनके बच्चों को किसी भी तरह की समस्या न हो। कुछ ऐसा ही कानपुर की एक बच्ची के पिता ने भी किया जिससे आज तक लोग लाभान्वित हो रहे हैं। 

लखनऊ स्थित पीजीआई में वर्ष 2011 में संतोष सिंह की बेटी मुस्कान का ब्लड कैंसर का इलाज चल रहा था। इस दौरान वह काफी दिनों तक वहीँ पर रुके हुए थे। वहां उन्होंने देखा कि कई मरीज ऐसे थे जो खून न मिल पाने के कारण असमय ही दम तोड़ देते थे। इस तरह की दर्दनाक घटनाओं ने उनके मन को झकझोर कर रख दिया और उन्होंने नवम्बर 2014 में एक ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर जरूरतमंद लोगों को खून मुहैया कराया। इसके बाद उन्होंने इस काम को बड़े स्तर पर जारी करने के लिए अपने सहयोगियों की मदद से दिसम्बर 2015 में ‘ संकल्प सेवा समिति ‘ नामक संस्था का रजिस्ट्रेशन करा लिया। 

गौरतलब है कि समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह स्वयं ही 31 बार रक्तदान कर चुके हैं। इनकी टीम के द्वारा  6 बार ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर अब तक लगभग 309 लोगो की ब्लड की जरूरत पूरी की जा चुकी है। आज इस समिति में ब्लड डोनेट करने वालों की लगभग 100 लोगों की टीम खड़ी हो गयी है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मार्च , 2017 में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए सभी रक्तदानियों का उत्साह वर्धन किया भी किया था। समिति के द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में स्वयं बर्रा थाना के प्रभारी गिरिजेश तिवारी ने भी रक्तदान किया था। पुखरायां रेल हादसे के बाद हैलट अस्पताल में घायलों को ब्लड की पूर्ती भी की गयी थी। 

इतना ही नहीं ; 137 लोगो के मोतियाबिंद के आपरेशन निशुल्क करवा चुके है। यह संस्था साल में दो बार नेत्र शिविर लगवाकर लोगों का निशुल्क इलाज भी करवाती है। सर्दियों की कड़कड़ाती ठिठुरन से बचाने के लिए लगभग 300 जरूरतमन्दों को कम्बल दे चुके है। इसके लिए एक प्राथमिक विद्यालय के सभी 99 बच्चों को सर्दियों में स्वेटर दिए। 

Related News
1 of 59

इन सभी कार्यों के अलावा यह संस्था एक ‘ भोजन बैंक’ का भी आयोजन करती है। जिसके तहत प्रत्येक रविवार को 100 से ज्यादा लंच के पैकेट तैयार करके कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में बीमार लोगों की देखभाल के लिए मौजूद तीमारदारों को भोजन वितरित करते हैं क्योंकि इन तीमारदारों में से अधिकतर ऐसे होते हैं जिनके पास पैसे नहीं होते या फिर जिनके पास अपने मरीज को छोड़कर बाहर कुछ खाने के लिए जा पाने का समय नहीं होता है। इस संस्था का भोजन बैंक पिछले 31 रविवार से अनवरत चल रहा है। संतोष सिंह चौहान बताते हैं कि -‘एक बार मेरी पत्नी किचन में काम करते समय जल गयी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उस समय भी मैंने भोजन बैंक को ही तरजीह दी।’ इस समिति का उद्देश्य है कि भोजन बैंक इसी प्रकार लगातार चलता रहे। 

यह संस्था 3 साल से लगातार पौशाला लगवा कर लोगों की प्यास बुझाने का काम कर रही है। संस्था के सदस्यों के सहयोग से एक गरीब कन्या का विवाह किया गया और एक ब्लड कैंसर पीड़ित बच्ची शिखा पांडेय के इलाज के लिए 3 लाख रुपये की आर्थिक मदद की। पिछले साल गर्मियों में वृक्षारोपण किया गया। 

इन सभी कार्यो को देखते हुए एस पी साउथ श्री अशोक कुमार वर्मा जी ने सम्मानित किया और लोगो को ब्लड उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी महोदय ने प्रश्सती पत्र देकर सम्मानित किया। 

अभी हाल ही में एक ब्लड कैंसर बच्चे आयुष को इलाज के लिए 51000 रुपये दिए। एक दिन गर्मी के मौसम में हाईवे पर जाम लग गया था ; फिर क्या था तत्काल उस दिन सारी दोपहर और शाम तक हाईवे के ऊपर जाकर फसे हुए लोगो को पानी पिलाया।

इस संस्था के सचिव विजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष पुनीत द्विवेदी, संयुक्त सचिव रघुनाथ सिंह, उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा आदि लगातार अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान के सानिध्य में लोक कल्याणकारी कार्यों में सहयोग दे रहे हैं। सभी सदस्य समिति के नाम को सार्थक करते हुए लोगों की ‘सेवा’ को एक ‘संकल्प’ की तरह लेकर कार्यरत हैं।

(रिपोर्ट – श्वेता सिंह )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...