‘सूर्य’ के तेज के आगे चेन्नई के शेर पस्त,5वीं बार फाइन में पहुंचा मुंबई

0 63

स्पोर्ट्स डेस्क — गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन और सूर्यकुमार यादव की तेज तर्रर अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 12 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स को

6 विकेट से करारी शिकसत देकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के12वें सीजन के फाइनल में जगह बना ली। बता दें कि तीन बार की चैंपियन मुंबई पांचवीं बार फाइनल में पुहंची है। 

Related News
1 of 257

एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने 132 रन की कमजोर चुनौती पेश की। जवाब में मुंबईने 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस हार के बावजूद चेन्नई के पास फाइनल में पहुंचने का अभी एक और मौका है। चेन्नई की टीम अब एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से दूसरे क्‍वालिफायर में भिड़ेगी। एलिमिनटेर में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद हैं।

मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव (नाबादा 71) ने बनाए। उन्होंने 54 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके मारे। मुंबई ने निराशाजनक आगाज किया। उसके सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (4) और क्विंटन डिकॉक (8) जल्द पवेलियन लौट गए। हालांकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जिताकर पवेलियन लौटे। 

उन्होंने तीसरे विकेट के लिए ईशान किशन (28) के साथ 80 रन की अहम साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या (नाबाद 13) के साथ पांचवें विकेट के लिए 31 रन की अविजित साझेदारी कर टीम की जीत की नैया पार लगा दी। चेन्नई की ओर से इमरान ताहिर ने दो विकेट चटकाए। वहीं, दीपर चहर और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट झटका।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 131 रन का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई के लिए सर्वाधिक रन अंबाती रायडू (नाबाद 41) ने बनाए। इसके अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने (नाबाद 37) का योगदान दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...