बाराबंकीः 30 लाख की अवैध मार्फिन के साथ पुलिस ने युवक को दबोचा

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

0 156

बाराबंकी — पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन पर अपराधियो एवं तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार की सुबह सफदरगंज पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 लाख रुपये कीमत की मार्फीन बरामद की। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तका पूर्व में जनपद के विभिन्न थानों  में आपराधिक इतिहास दर्ज है।

Related News
1 of 834

आपको बता दे कि  मंगलवार की भोर प्रभारी निरीक्षक सन्दीप कुमार रॉय को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम लालपुर के निकट एक व्यक्ति सन्दिग्ध रूप से खड़ा किसी का इंतजार कर रहा है।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सन्दीप कुमार रॉय वरिष्ठ उपनिरीक्षक सन्तोष  सिंह,चौकी प्रभारी रामपुर कटरा अमरेन्द्र  यादव, हेड कॉन्स्टेबल चंद्रमोहन के साथ मौके पर पहुँच कर युवक को हिरासत में लेकर जमातलाशी ली गयी तो युवक के पास से 100 ग्राम मार्फीन बरामद हुई जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख रूपये बतायी गयी है। पुलिस के गिरफ्त में आया युवक बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौलीगौसपुर निवासी रमाकान्त यादव पुत्र मुरलीधर है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रमाकान्त को जेल भेज दिया है।

(रिपोर्ट- विकास चौहान,बाराबंकी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...