..जब मुर्दे को जिन्दा पकड़ लाई पुलिस

0 19

बस्ती– यूपी मे नये डीजीपी की सख्ती का ऐसा असर हो रहा है कि पुलिस वाले अपराधी को पकड ही नहीं रहे ; बल्कि वे मुर्दे को भी जिंदा पकड पाने मे कामयाब हो रहे हैं। पुलिस को उस वक्त अहम कामयाबी हाथ लगी जब 7 महीने की लंबी विवेचना के बाद एक मृत आरोपी पकड़ा गया। 

 

दरअसल बस्ती जिले के सोनहा थाने मे 22 जुलाई 2017 को रामतेज नाम के व्यक्ति ने अपने बेटे विजय की हत्या का आरोप लगाते हुये विजय के 6 ससुरालियो पर केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच किये बिना ही जिंदा विजय के हत्या की एफआईआर लिख लिया और विवेचना शुरु की। 7 महिने की लंबी विवेचना के बाद आज सोनहा थाने की पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी। पुलिस जिस शख्स की हत्या के आरोपियो की तलास कर रही थी उसके जिंदा होने का पुलिस को सुराग लगा। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विजय कुमार को आज गोरखपुर से बरामद कर लिया और इस तथाकथित हत्याकांड का खुलासा करने मे कामयाबी पा ली। 

Related News
1 of 1,456

पुलिस के मुताबिक विजय की शादी 2009 मे वाल्टरगंज थाना एरिया की रहने वाली मीरा के साथ हुई थी। तब विजय अपने पिता से इस शादी के लेकर राजी नही था। बावजूद विजय और मीरा की शादी हो गई और यह रास्ता कुछ ही दिनो बाद तकरार मे बदल गया। मीरा अपने मायके मे रहने लगी और विजय भी बिन बताये घर छोड़कर चली गयी। इसी बात को लेकर विजय के पिता ने कोर्ट का आदेश लेकर सोनहा थाने मे बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुये कहा कि विजय के ससुराल वाले ने उसके बेटे की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया है। पुलिस ने भी कोर्ट के आदेश का पालन करते हुये धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस को तब भी रामतेज के आरोपो पर शक था कि हत्या के पीछे कोई और वजह है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने सही तथ्यो को सबके सामने लाकर रख दिया है। जिससे फर्जी आरोप लगाने वाले विजय के पिता की हवाईयां उडी हुई हैं। बेटे की बरामदगी होते ही उसके पिता रामतेज घर छोड़कर फरार हो गये है। जबकि विजय के ससुराल वाले अब निर्दोष साबित हो चुके हैं। विजय के मामा ने बताया कि विजय के पिता ने एक एफआईआर कराई थी लेकिन विजय आज मिल गया है जिसे लेकर उन्हे बहोत खुशी है मगर यह गलत आरोप थे उन्हे यह नही पता था। 

वहीं सोनहा थाने के थानेदार श्रीनाथ ने इस बावत पुरी कहानी बताते हुये कहा कि विजय की शादी से ही यह विवाद शुरु हो गया था और विजय की पत्नी मीरा के परिवार के लोग जब विजय के परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मुकदमा कराया था तो विजय के पिता रामतेज ने पेशबंदी मे अपने ही बेटे की फर्जी हत्या की साजिश रच कर पुलिस को गुमराह किया। बहरहाल कोर्ट मे विजय का बयान कराने के बाद रामतेज के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। 

( रिपोर्ट – अमृतलाल , बस्ती )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...