यूपी में 8 सीटों पर वोटिंग जारी, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर…

0 36

लखनऊ — लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह मौसम काफी खुशगवार रहा। लोग घरों से निकलकर मतदान केंद्रों में लंबी लाइन में लगे हैं। पहले दो घंटा यानी सात से नौ बजे तक करीब 10.76 प्रतिशत मतदान हो चुका है। 

Related News
1 of 1,456

बता दें कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीट नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी में सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है, जो शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों के लिए के लिए मतदान हो रहा है।

इस चरण में जिन सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं, उनमें हेमामलिनी-मथुरा, राजबब्बर-फतेहपुर सीकरी और सरकार के मंत्री एसपी सिंह बघेल-आगरा प्रमुख हैं। इनके भाग्य का फैसला 1.40 करोड़ मतदाता करेंगे।बता दें कि जिन आठ सीटों पर वोट पड रही है, उन सभी सीटों पर भाजपा ने 2014 में जीत दर्ज की थी।अब देखना यह कि भाजपा 2014 का इतिहास एक बार दोहरा पाएगी या फिर माया-अखिलेश का गठबंधन भारी पड़ेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...