व्हाट्सएप पर दिया तीन तलाक, पीड़िता लगा रही थाने के चक्कर

0 16

हाथरस–तीन तलाक बिल के पास होने की खुशियों के बीच यूपी के हाथरस जिले में एक मुस्लिम महिला को उसके पति द्वारा व्हाट्सएप्प पर तलाकनामा भेजने का मामला सामने आया है। 

Related News
1 of 1,456

अलबत्ता पीड़ित महिला की शिकायत पर इस मामले की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज कर ली गयी है। एएसपी ने बताया है कि इस मामले में नए कानून के तहत भी कार्यवाही होगी। आपको बता दें कि यह मामला हाथरस जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित काशीराम टाऊनशिप कॉलोनी का है। टाऊनशिप की महिला शमां परवीन की मानें तो जिले के क़स्बा सादाबाद में रहने वाले उसके पति मोहमद्द एहसान ने व्हाट्सएप पर तलाकनामा लिखकर भेजा है। तीन तलाक क्रूरता का शिकार इस महिला की शादी आठ साल पहले हुई थी और पिछले कुछ महीनों से पति पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। मामले में पीड़िता न्याय पाने और पति के खिलाफ कार्यवाही कराने के लिए लगातार महिला थाने के चक्कर लगा रही थी। पीड़िता की मानें तो उसके पति ने धोखे से उसके दस्तखत करवा लिए थे और उसे तलाक दे दिया है। उसका कहना तो यह भी है कि वह तलाक नहीं चाहती है और अपने  पति को सजा दिलवाना चाहती है। इस मामले में जिले के एएसपी का कहना है कि महिला का उसके पति से विवाद था। मामले में उसने 27 जुलाई को प्रार्थना पत्र दिया था। 

महिला थाने की एसओ ने मामले में दोनों को बुलाया भी था लेकिन आज इस महिला ने थाने पर आकर फिर से शिकायत की और व्हाट्सएप्प पर तलाक भेजने की बात बताई। एएसपी ने बताया है कि इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। उनकी माने तो मामले में नए कानून के तहत भी कार्यवाही होगी। 

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...