फर्जी टीटी बन ट्रेन यात्रियों से कर रहा था वसूली, रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ा

0 49

बहराइच — ट्रेनों में टीटी बन कर अवैध वसूली करने वाले एक व्यक्ति को रेलवे क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच टीम के इंस्पेक्टर ने  गिरफ्तार किया है।

गोंडा से बहराइच आ रही ट्रेन में रेल यात्रियों को धमकाकर उगाही करने वाला फर्जी टीटी बलिया जिले का रहने वाला है। पकड़े गए टीटी को जीआरपी बहराइच के सुपुर्द किया गया है। 

Related News
1 of 1,456

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रेनों में रेलवे पुलिस भी सतर्क है। प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल पूर्वोत्तर रेलवे गोरखुपर के निर्देशन में गोंडा जिले में तैनात रेलवे क्राइम इटेलीजेंस  ब्रांच के इंस्पेक्टर भीम सिंह मंगलवार को अपने सहयोगी सुभाष के साथ ट्रेनों में सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रहे थे। इस दौरान गोंडा से बहराइच आ रही डेमो ट्रेन संख्या 75011 के कोच संख्या 028 एसईआर में सवार हुए तो काला कोट पैंट पहने टीटी यात्रियों को धमकाकर उनसे अवैध वसूली कर रहा था। 

कोट के ऊपर गार्ड का बिल्ला लगाए टीटी को देख कर जब इंस्पेक्टर ने पूछताछ शुरू की तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। घटना की जानकारी बहराइच आरपीएफ प्रभारी महेश सिंह राणा को दी गई। पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर बहराइच जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। आरोपित मुहम्मद इसरार पुत्र मुहम्मद बशीर निवासी  थाना उघाव, जिला बलिया का रहने वाला है। जीआरपी एसओ श्यामदेव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ भीम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जीआरपी इस मामले की भी जांच कर रही है कि पकड़ा गया फर्जी टीटी अब तक किन-किन ट्रेनों में वसूली कर चुका है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...