हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ताजिया, करीब तीन दर्जन लोग झुलसे

0 15

न्यूज डेस्क — यूपी के मुरादाबाद जिले में शुक्रवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कर्बला ले जाया जा रहा ताजिया अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया.

वहीं ताजिये में करेंट उतरने से 32 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है.

Related News
1 of 1,456

बता दें कि यह हादसा जिले के मझोला थाना क्षेत्र में हुआ जहां ताजिया के हाईटेंशन लाईन की चपेट में आते ही जोरदार धमाका होने के बाद ताजिये में आग लग गयी और ताजिया लेकर जा रहे लोग एक झटके में जमीन पर गिर पड़े.वहीं जलते ताजिये के नीचे दबकर कई तजियादार झुलस गए और आस-पास खड़े बच्चों और महिलाओं में भगदड़ मच गई. धमाका इतना तेज था की कुछ देर के लिए किसी को कुछ भी समझ नहीं आया.

उधर ताजिये में करेंट उतरने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए. वहीं जिला अस्पताल में घायलों की स्थिति जानने के लिए डीएम, एसएसपी सहित तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. डीएम राकेश कुमार के बताया कि ताजिया ले जाते समय कुछ युवक ताजिये पर चढ़कर हाईटेंशन तार को ऊपर करने की कोशिश कर रहें थे उसी वक्त यह हादसा हुआ. 

फिलहाल घायलों को इलाज देना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. इसके अलावा सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे मुरादाबाद देहात सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने कहा की हमने डीएम से जांच कराने की मांग की है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...