स्मिथ के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड

0 13

स्पोर्ट्स डेस्क — ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ नए रिकॉर्ड मैन बन गए है. हर पारी के साथ रिकॉर्ड बना रहे ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाडी ने अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है.

Related News
1 of 157

एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के 6,000 रन पूरे किए. इसी के साथ ही स्मिथ ने सबसे अधिक 6,000 पूरे करने वाले खिलाड़ी की सूची में वेस्टइंडीज के सर गारफील्ड सोबर्स के साथ दूसरा स्थान साझा किया है.

    इस प्रकार स्मिथ क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक 6,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. स्मिथ ने यह कारनामा 111 पारियों में किया.इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डोनल्ड ब्रेडमैन पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 68 पारियों में 6,000 टेस्ट रन पूरे किए थे. इसके साथ ही स्मिथ अपने करियर में 6,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. स्मिथ ने 30 साल से पहले यह मुकाम हासिल किया है. 

    गौरतलब है कि स्मिथ ने 60 टेस्ट मैचों में 5, 974 रन बनाए थे और सिडनी में जारी पांचवें टेस्ट मैच में नाबाद 44 रन बनाकर उन्होंने 6,000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली.वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली ने 63 मैच की 106 पारी में अभी 5268 रन बनाए हैं और उनका इस रिकॉर्ड को तोड़ना बेहद मुश्किल लग रहा है.   

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...