भाजपा विधायक संगीत सोम को कस्टडी में लेने का आदेश

सरधाना से भाजाप विधायक संगीत सोम पर धारा 144 के उल्लंघन का आरोप है.

0 44

मेरठः भाजपा के फायर ब्रांड नेता व विधायक संगीत सोम (sangeet som) पर कोर्ट ने बड़ी कार्यवाई करते हुए कस्टडी में लेने का आदेश दिया है. बता दें कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भाजपा विधायक लगातार गैर हाजिर चल रहे थे. शुक्रवार को मेरठ के एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी थी. इस दौरान संगीत सोम (sangeet som) के तारीख पर न आने से नाराज स्पेशल जज पंकज मिश्र ने
उन्हें हिरासत में लेने का आदेश दिया.

ये भी पढ़े..लखनऊ हिंसाः चौराहों पर लगे उपद्रवियों के पोस्टर

धारा 144 के उल्लंघन का आरोप.

Related News
1 of 1,308

गौरतलब है कि 2016 में मेरठ से कैराना पदयात्रा में संगीत सोम sangeet som पर धारा 144 के उल्लंघन का आरोप है. इसके अलावा 2017 में बिना अनुमति चुनाव कार्यालय खोलने का आरोप है. दोनों ही मामलों में थाना सरधना पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी. इसके बाद कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया, लेकिन संगीत सोम कोर्ट में पेश नहीं हुए. बता दें कि संगीत सोम जमानत पर सुनवाई तक कोर्ट की कस्टडी में रहेंगे.

ये भी पढ़ें..आधी आबादी के जिम्मे होगी पूर्वोत्तर रेलवे की ये ट्रेन

(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...