लापरवाही की इंतेहा: आइसोलेशन वार्ड के चिकित्सकों को हॉटस्पॉट में कर दिया क्वारंटीन

0 26

बहराइच:शहर के गुलामअलीपुरा मोहल्ले में हॉटस्पॉट लागू है। हॉटस्पॉट में इस समय आवागमन पूरी तरह से ठप है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना व आइसोलेशन में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों को मोहल्ले के एक होटल में ठहरा दिया।

यह भी पढ़ें-देखते ही देखते सगे भाइयों में हो गया खूनी संघर्ष, चाचा ने रेत दिया भतीजी का गला

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों का इलाज व जांच करने वाले चिकित्सकों के लिए दो होटल का मुआयना लगभग डेढ़ माह पूर्व किया था। इनमें हुजूरपुर रोड स्थित पंचवटी होटल और सीतापुर रोड स्थित लेजर रिसार्ट का निरीक्षण किया था।

पाजिटिव मिली महिला के आवास के पास स्थित है होटल-

Related News
1 of 163

इन्हीं होटल में लेवल-1, आइसोलेशन वार्ड, ट्रामा सेंटर, मेडिकल कालेज के महिला व पुरुष वार्ड के कोविड वार्ड में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों को क्वारंटीन किया जाना था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने हॉटस्पाट शहर के मोहल्ला गुलामअलीपुरा मोहल्ले में पाजिटिव मिली महिला के आवास के पास स्थित एक होटल में सभी नौ चिकित्सकों को क्वारंटीन कर दिया। सभी चिकित्सक होटल में क्वारंटीन रहे। बुधवार को चिकित्सकों ने इसका विरोध किया।

विरोध के बाद किया शिफ्ट-

चिकित्सकों के विरोध के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हॉटस्पाट इलाके में क्वारंटीन सभी चिकित्सकों को टिकोरामोड़ स्थित एक होटल में सभी को शिफ्ट किया है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...