डीएम के सामने जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग की खोल दी पोल

0 34

फर्रुखाबाद–कलेक्ट्रेट सभागार में आज भारत सरकार व यूपी सरकार द्वारा गांव गांव विधुतीकरण की योजनाओं व उनके द्वारा जिले को मिलने वाले धन के बारे में बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में सांसद व तीन विधायक डीएम,सीडीओ व बिजली विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे।

जिले में हर गांव तक बिजली पहुंचाने के लिए 2018-19 की कार्ययोजना के बारे में समीक्षा की गई।बैठक में 196 मजरों में विधुतीकरण को लेकर 7 करोड़ रुपया बिजली विभाग को मिला था।इनमें से 95 गांव गैर आवादी वाले है।लेकिन बिजली विभाग ने सभी गांवों को बिजली की लाइने बिछाई है।उनका रुपया भी निकलने जा रहा है।सांसद मुकेश राजपूत ने आरोप लगाया कि जिन गांवों में 2002-3 में विधुतीकरण हुआ था। उसके बाद उन गांवों की लाइने चोरी कर ली गई ।जिस कारण उस गांव में अभी तक बिजली ने उन गांवों में बिजली तो नही भेजी लेकिन 20 हजार से लेकर 70 हजार के बिल जरूर भेज दिए है।

जो सपा सरकार में उपभोक्ताओं से ठेकेदार अवैध बसूली करते थे वह आज भी कर रहे है उसका वीडियो भी बिजली अधिकारियों को जिलाधिकारी के सामने दिखाई और मांग की ऐसी कम्पनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाये।भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रो में किसानों को भरपूर बिजली मिल सके इसलिए नए पावर हाउस बनाने की प्रगति का पूरा विवरण मांगा है।

Related News
1 of 1,456

बिजली विभाग की कैसे खुली पोल:

जिले में सात ब्लाक है हर ब्लाक में किसी न किसी गांव में अभी तक बिजली की आपूर्ति नही पहुंची है।लेकिन अधिकारी हर गांव में बिजली की लाइन दिखा रहे है।दूसरी तरफ सौभाग्य योजना में गरीबो से भी ठेकेदारो द्वारा पैसा बसूला जा रहा है।जिला अधिकारी मोनिका रानी ने अभी तक हुए विधुतीकरण कराने वाले ठेकेदारो पर जांच के आदेश कर दिए है।कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक ने भी जिन गांवों में बिजली नही उन गांवों वालो को बिजली के बिल भेजे जा रहे है।उनकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही।वही अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने भी चेकिंग के नाम पर अवैध बसूली में बिजली अधिकारियों को घेरा उस समय  किसी भी बिजली अधिकारी ने जबाब नही दे सके।बैठक खत्म होने के बाद जब बिजली विभाग के कारनामो को लेकर सांसद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान रहीस व गरीब देख कर नही करनी चाहिए।उनको सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए।जिन ठेकेदारो ने घपले बाजी की है उन सभी की जांच कराकर कार्यबाही कराई जायेगी।

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...