आशियाना में खुली मॉडल शॉप और बैंक्वेट हॉल ने किया लोगों का जीना मुहाल

0 44

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के आशियाना थाने के अंतर्गत भूखण्ड संख्या के – 712 पर खुली मॉडल शॉप और शराब की दुकान और भूखण्ड संख्या 706 और 707 पर खुला राजलक्ष्मी स्वीट हाऊस एवं बैंक्वेट हॉल स्थानीय नागरिकों और पड़ोसियों के लिए बड़ी मुसीबत बन गए हैं ।

लोगों का आरोप है कि ये भूखण्ड आवासीय कॉलोनी का हिस्सा हैं और इनमे पहले तो कोई व्यवसायिक निर्माण नहीं हो सकता और न ही इनमें कोई व्यवसाय ही किया जा सकता है बावजूद इसके यहाँ इन भूखण्डों पर इतने बड़े निर्माणो को होने दिया गया और शराब की दुकान व मॉडल शॉप को खोलने की इज़ाज़त भी दे दी गयी । जिसकी शिकायत स्थानीय कॉलोनी वासियों ने क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री स्वाति सिंह से और सांसद कौशल किशोर से भी की जिसमे शराब की दुकान को हटाने के लिए सांसद ने पत्र भी डीएम को लिखा लेकिन कोई कार्यवाही फिर भी नही हो सकी । 

Related News
1 of 1,456

वहीं सूत्रों की माने तो भूखण्ड संख्या के – 712 भाजपा से जुड़े एक दबंग व्यवसायी का है और स्थानीय विधायक और राज्यमंत्री स्वाति सिंह से उनके करीबी पारिवारिक रिश्तों के कारण कोई भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है। कमोवेश यही हाल राजलक्ष्मी स्वीट हाऊस एवं बैंक्वेट हॉल रेस्टॉरेंट का भी जिनके मालिक शहर के एक जाने माने दबंग होटल व्यवसायी हैं और शहर में उनके अनेक रेस्टॉरेंट हैं वो खुद भी एक व्यापारी नेता हैं और उनके संबंध भी भाजपा के अनेक मंत्रियों और पदाधिकारियों से है जिसके चलते उनपर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ।

यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि इन निर्माणों के साथ साथ उक्त व्यवसायियों ने स्थानीय सार्वजनिक सड़क पर भी अवैध कब्जा कर लिया है और सड़क का वजूद ही ख़त्म कर दिया है। जिसकी कि शिकायत मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर , एलडीए को और नगर निगम को भी की गई लेकिन कोई भी कार्यवाही इस पर नहीं हो सकी है । 

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही यहाँ शराबियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है और सड़क के 400 मीटर तक गाड़ियों के खड़े होने से ज़ाम की नौबत आ जाती है। घर से निकलना भी बच्चों , महिलाओं , बुजुर्गों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है । शराब पीकर आये दिन झगड़े और गाली गलौच आम बात है । सूत्रों के अनुसार 20 कदम की दूरी पर पुलिस चौकी भी है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं होती क्योंकि यहां पुलिस की सेवा होती रहती है ।

(रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...