Chhattisgarh Naxal Encounter:नारायणपुर मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ के इनामी समेत 26 नक्सली ढेर
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां अबूझमाड़ क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 26 नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली केशव राव उर्फ वसवा राजू हालांकि इस ऑपरेशन में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
Chhattisgarh Naxal Encounter: 26 बड़े नक्सली मारे गए
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के माड़ डिवीजन में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था।
नक्सलियों के खिलाफ मिली इस सबसे बड़ी सफलता पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि मुठभेड़ नारायणपुर, बीजापुर के संयुक्त क्षेत्र में हुई है। पिछले कई घंटों से ऑपरेशन चल रहा था। मुठभेड़ में 26 बड़े नक्सली मारे गए है। गृह मंत्री ने इस बड़ी सफलता पर सुरक्षा बल के जवानों को बधाई दी है।
Naxal Encounter: कर्रेगुट्टा में 31 नक्सली ढेर
गौरतलब है कि इससे पहले सुरक्षा बलों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी इलाके में चलाए गए संयुक्त अभियान में 31 नक्सलियों को मार गिराया था। साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया था। सीआरपीएफ डीजी ने बताया था कि 2014 में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया था, लेकिन 2019 से इस अभियान में और तेजी आई है। देशभर में जवानों के लिए संयुक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है, जिससे उनकी सामरिक और सामरिक क्षमताएं बढ़ी हैं। उन्होंने बताया था कि 2014 में जहां 35 जिले नक्सली गतिविधियों के केंद्र हुआ करते थे, वहीं 2025 तक यह संख्या घटकर सिर्फ 6 जिले रह गई है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)