गांव में तेंदुए (Leopard) ने मचाया आतंक, घरों में घुस 10 लोगों को किया घायल

0 19

बहराइच–मुर्तिहा कोतवाली के पृथ्वीपुरवा गांव में शनिवार दोपहर में एक तेंदुआ (Leopard) आ गया। तेंदुए ने घरों में छलांग लगाते हुए लोगों पर हमला शुरू कर दिया। इससे ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।

यह भी पढ़ें-Corona:पुलिस अधीक्षक ने 400 पुलिस जवानों को बांटे कोरोना से बचाव के लिये सूट

सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई। वनकर्मी और मुर्तिहा पुलिस मौके पर पहुंची। तेंदुआ (Leopard) एक घर से दूसरे घर में छलांग लगाते हुए ग्रामीणों पर हमला कर रहा है। तेंदुए (Leopard) के हमले में रेंजर समेत 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। उधर हमले से नाराज ग्रामीणों ने वनकर्मियों का घेराव किया।

Related News
1 of 163

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज अंतर्गत हरखापुर के पृथ्वीपुरवा गांव में शनिवार दोपहर में तेंदुआ पहुंच गया। तेंदुआ (Leopard) के पहुंचने पर गांव में हड़कंप मच गया। काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों को देख तेंदुआ गांव निवासी कृष्णकुमार के घर में घुस गया। ग्रामीणों ने सूचना रेंज कार्यालय और मुर्तिहा पुलिस को दी। मुर्तिहा के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वन क्षेत्राधिकारी अभयप्रताप सिंह भी वनकर्मियों के साथ पहुंच गए। लेकिन तेंदुआ कृष्णकुमार के घर से निकलकर गांव निवासी मनोज तिवारी के अहाते में घुस गया।

तेंदुए ने गांव निवासी बराती वर्मा (40), भागीरथ (42), निवास वर्मा (28), पंकज गुप्ता (25), डब्बू वर्मा (30), सुशील पोरवाल (30), लक्ष्मी (12), पवन कुमार, सहजराम और वन क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में वन क्षेत्राधिकारी समेत 10 लोग घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाकर भर्ती कराया गया। इनमें पवन कुमार और सहजराम की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...