ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का अगला हेड कोच, BCCI ने कर लिया फैसला

पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया का मुख्य कोच बनना लगभग तय हो चुका है।

0 175

पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया का मुख्य कोच बनना लगभग तय हो चुका है। बताया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालने के लिए सहमति दे दी है।  राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया  का हेड कोच बनने की अटकलें काफी पहले से लगाई जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार द्रविड़ ने पहले इस पद को को लेने से मना  कर दिया था लेकिन  आईपीएल के फाइनल की रात दुबई में बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद राहुल द्रविड़ ने  टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनने पर हामी भर दी है। हालांकि अभी इसे लेकर बीसीसीआई ने अभी किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

टीम इंडिया के लिए द्रविड़ का अनुभव काम आएगा:

राहुल द्रविड़ के  कोच बनने से टीम को उनके अनुभव का काफी लाभ मिलेगा। राहुल द्रविड़ ने एक बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया को काफी सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं इसलिए उनके कोच बनने से टीम के युवा खिलाडियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। जाहिर है द्रविड़ ने काफी समय तक  भारतीय अंडर 19 को कोचिंग दी है। टीम में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ी उनके छत्रछाया में खेल चुके हैं।

 रवि शास्त्री का कार्यकाल होगा खत्म:

Related News
1 of 158

मौजूदा कोच रवि शास्त्री पिछले चार साल से टीम इंडिया के हेड कोच हैं।  जाहिर है भारतीय क्रिकेट बोर्ड से उनका कॉन्ट्रैक्ट रविवार से शुरू हो रहे टी- 20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है।  भारत ओमान और यूएई में टी- 20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है।  भारत अपने टी- 20 विश्व कप अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। आगामी टी 20 विश्व कप के बाद  विराट कोहली ने भी टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें..आर्यन की गिरफ़्तारी से टूट गए हैं शाहरुख खान, हालत हुई खराब

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...