Operation Sindhu: ईरान में फंसे 110 छात्रों को लेकर भारत पहुंचा विशेष विमान, खुशी से झूम उठे परिजन
Operation Sindhu: ईरान-इजरायल में सैन्य संघर्ष बढ़ता जा रहा है। इजरायल ने जहां ईरान की राजधानी तेहरान, परमाणु स्थलों और सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है, वहीं ईरान भी इजरायल में सैन्य ठिकानों को ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। दोनों देशों के बीच जारी जंग में हजारों भारतीय ईरान और इजरायल में फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है। जिसके तहत गुरुवार को ईरान से 90 छात्रों समेत 110 भारतीय नागरिकों पहला विमान दिल्ली पहुंचा । वहीं सुरक्षित अपने स्वेदेश लौटने के बाद सभी ने भारत सरकार, ईरान और आर्मेनिया में भारतीय दूतावासों का ‘धन्यवाद’ किया।
Operation Sindhu: स्वदेश लौटने पर खिले छात्रों के चेहरे
‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत ईरान से 110 भारतीय नागरिकों को इंडिगो की फ्लाइट ‘6E 9487’ से आर्मेनिया के रास्ते भारत लाया गया। इन 110 छात्रों में से 94 जम्मू-कश्मीर के हैं जबकि 16 अन्य 6 राज्यों के हैं। ईरान से वापस लौटने वाले छात्रों में 54 लड़कियां भी शामिल हैं। देश में सुरक्षित लौटने के बाद इन छात्रों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने एयरपोर्ट पर निकाले गए भारतीय नागरिकों का स्वागत किया।
Israel Iran War: ईरान में ही दस हजार से अधिक भारतीय फंसे
उधर विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार शाम को पुष्टि की कि भारतीय दूतावास के समन्वय से तेहरान में रहने वाले भारतीय छात्रों को शहर से सुरक्षित निकाल लिया गया है। विदेश मंत्रालय ने ईरान में भारतीय नागरिकों को तेहरान में भारतीय दूतावास की आपातकालीन हेल्पलाइन और नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय द्वारा स्थापित नियंत्रण कक्ष के माध्यम से संपर्क में रहने की सलाह दी है। दरअसल अकेले ईरान में ही 10000 से ज्यादा भारतीय फंसे हैं जिनमें आधे से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं।
Israel Iran War: ईरान-इजरायल जंग का 7वां दिन
बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध का आज 7वां दिन है। दोनों देशों के बीच जंग और भी भीषण होती जा रही है। बुधवार को इजरायल के 50 से ज्यादा लड़ाकू विमानों ने ने ईरान की राजधानी तेहरान पर भारी बमबारी की। इस दौरान इजरायली वायुसेना ने तेहरान और पास के करज में ईरान के परमाणु स्थल को निशाना बनाया। इन दोनों परमाणु सुविधाओं में ईरान यूरेनियम संवर्धन में इस्तेमाल होने वाले सेंट्रीफ्यूज बनाता है।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)