Sitaare Zameen Par: सितारे ज़मीन पर देख इंप्रेस हुए तेंदुलकर, जमकर की आमिर खान की तारीफ

11

Sitaare Zameen Par Review: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज़ में बस एक दिन बचा है और दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है। ‘तारे ज़मीन पर’ के इस आध्यात्मिक सीक्वल ने ट्रेलर और गानों के ज़रिए पहले ही लोगों का दिल जीत लिया है। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में आने वाली है और उससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का पहला रिव्यू आ गया है।

Sitaare Zameen Par Review: मास्टर ब्लास्टर ने देखी फिल्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सितारे ज़मीन पर देखने के बाद कहा, “मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई। यह एक ऐसी कहानी है जिसमें आप ‘टीम सितारे’ के साथ हंसते और रोते हैं। मैंने हमेशा कहा है कि खेलों में सिखाने की जबरदस्त शक्ति होती है। इस फिल्म में भी कई महत्वपूर्ण संदेश छिपे हैं। यह फिल्म लोगों को जोड़ती है। सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। वेरी वेल डन और ऑल द बेस्ट।”

Sitaare Zameen Par: शानदार कलाकारों से सजी फिल्म

Related News
1 of 30

बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म सितारे ज़मीन पर में 10 चमकते सितारे गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, आरुष दत्ता,वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, नमन मिश्रा, सिमरन मंगेशकर और ऋषभ जैन बेहतरीन कलाकारों से सजी हुई हैं। निर्देशक आर एस प्रसन्ना आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ मिलकर सितारे ज़मीन पर के साथ एक बड़ी वापसी कर रहे हैं।

यह एक ऐसा सहयोग है जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसकी पटकथा दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...