प्रतापगढ़ में धारा 144 को ताख पर रख सपाईयों ने किया प्रदर्शन

0 35

प्रतापगढ़ — यूपी के प्रतापगढ़ जिला कचेहरी में समाजवादी ने CAA, NRC के साथ ही सूबे में गिरती कानून व्यवस्था, उन्नाव और फतेहपुर में हुई रेप और हत्या की घटनाओं और किसानों की समस्याओं के विरोध में धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने जिले में लगी धारा 144 को तोड़कर धरना प्रदर्शन करते रहे।इस धरना प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के साथ कम्युनिस्ट पार्टियों ने भी भागीदारी की। इस दौरान केंद्र और राज्य की सरकारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

Related News
1 of 59

उधर पूर्व विधायक स्याद अली ने CAA और NRC के वापस लेने की सरकार से मांग की और वापस होने तक आंदोलन जारी रखने का दावा किया तो वही सरकार को किसान विरोधी बताया। जबकि सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने कहा प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है, बहन बेटियां सुरक्षित नही है। उन्नाव और फतेहपुर समेत कई जिलों में बलात्कार और हत्या की गई। आरोपियो को सख्त सजा दी जानी चाहिए। हमने धारा 144 का उलंघन नही किया हम इसका सम्मान करते है। हमारा कार्यक्रम 144 लागू होने से पहले से घोषित था।

(रिपोेर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...