एक करोड़ की कीमत का अवैध अल्कोहल बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

0 12

एटा– एटा में ड्रमों में भरकर तस्करी को ले जाया जा रहा एक करोड़ का अवैध अल्कोहल बरामद करने के साथ ही दो तस्करों को पुलिस और स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया। 

Related News
1 of 1,456

पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बिना नम्बर का कैंटर, फर्जी नम्बर प्लेट, व अन्य फर्जी कागजात भी बरामद किये है। बरामद 3 हजार लीटर इथाइल अल्कोहल को नोएडा से तस्करों द्धारा कैंटर से तस्करी कर मैनपुरी जिले के कुरावली ले जा रहे थे। हालांकि पुलिस की इस कार्यवाई के दौरान दो अन्य तस्कर मौके से फरार हो गये। बताया जा रहा है कि कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम को मिली सूचना के बाद पुलिस और स्वाट टीम ने नाकेबंदी कर एन एच 91 पर एफसीआई गोदाम के समीप चैकिंग के दौरान अवैध इथाइल अल्कोहल बरामद कर लिया। पुलिस ने दो तस्करो को गिरफ्तार करने के साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कैंटर, फर्जी नम्बर प्लेट व फर्जी कागजात भी बरामद किया है। 

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि इथाइल अल्कोहल कैमिकल का प्रयोग शराब बनाने के काम में होता है और इससे जहरीली शराब बनाने की भी संभावना रहती है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये दोनों तस्करों से पूछताछ कर फरार दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के सात ही अवैध कैमिकल के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी , एटा )  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...