IIT कानपुर : पंखे से लटकता मिला पीएचडी छात्र का शव

0 18

न्यूज डेस्क– IIT कानपुर के एक छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में छत के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे से बदबू आने पर छात्रों ने आईआईटी के अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।

Related News
1 of 1,456

पुलिस ने छात्र के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की जांच की जा रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि भीम सिंह नामक छात्र तीन साल से पीएचडी की पढाई कर रहा था। वह फिरोजाबाद का रहने वाला था। छात्र आईआईटी परिसर के छात्रावास नंबर आठ में रहता था। भीम के साथ के छात्रों ने बताया कि वह आजकल बहुत तनाव में रहता था। छात्र के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। उसने सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।

इसके साथ रहने वाले छात्रों ने बताया कि वह मंगलवार को दिखा था। उसके बाद उसको किसी ने नहीं देखा। उसके कमरे से बदबू आती मिली तो कुछ छात्र कमरे के पास गए, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने इसके बारे में आईआईटी के अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने छात्र के कमरे का दरवाजा तोड़ दिया।

कमरे में छात्र का शव फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज उसके घर वालों को सूचित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हॉस्टल के अन्य छात्रों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पीएचडी का छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर अक्सर तनाव में रहता था। पुलिस उसके गाइड से भी पूछताछ कर सकती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...