गड्ढों में बनी सड़क से गुजरने वाले वाहन हिचकोले खाते हुए विकास के वादे का उड़ा रहे माखौल !

0 18

हरदोई–उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था हम सड़कों को गड्ढा मुक्त कर देंगे जिसके लिए उन्होंने बाकायदा प्रशासनिक निर्देश भी जारी किए थे। जिसमें जिला स्तर पर अधिकारियों को आसपास की सड़कें व हाईवे को गड्ढा मुक्त करने की बात कही गई थी।

लेकिन सरकार के द्वारा किए गए वादे और प्रशासन को दिए गए आदेश को प्रशासन ने हवा में उड़ा दिया है। शहर के आसपास की लिंक रोड तो गड्ढा युक्त है ही साथ में हरदोई से शाहजहांपुर और लखनऊ को जोड़ने वाले राजमार्ग की हालत बद से बदतर है । शाहजहांपुर से हरदोई पहुंचते ही गड्ढों की स्थिति सरकार के दावों और वादों का मखौल उड़ा रही है। गड्ढों में बनी सड़क से गुजरने  वाले भारी वाहन हिचकोले खाते हुए विकास के वादे को मुंह चिढ़ा रहे हैं। साथ ही एडीएम लंबी लंबी कैमरे के सामने डींगे हाक कर सब कुछ सही होने की बात कह रहे हैं। 

Related News
1 of 1,456

हरदोई जिले को शाहजहांपुर और लखनऊ से जोड़ने वाला राजमार्ग विकास की बदहाल व्यवस्था की कहानी बयां कर रहा है। इस रोड में बने गड्ढे अब तालाब की शक्ल ले चुके हैं और उस से गुजरकर निकलने वाले भारी वाहन जैसे ट्रक बस और अन्य सवारी वाहन हिचकोले खाते हुए हरदोई के विकास की कहानी बयां कर रहे हैं। अगर हरदोई के स्थानीय लोगों की माने तो हालात दयनीय है। स्थानीय निवासी अविनाश बताते हैं की हमारा मकान इसी रोड के किनारे हैं । बरसात में सड़क तालाब बन जाती है।इससे गुजरने वाले लोग अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं जिन्हें हॉस्पिटल आज तक कराना पड़ता है। स्थानीय निवासी रामसेवक बताते हैं कि हालात बरसात में और भी दयनीय हो चुके हैं सड़क में बने गड्ढे या गड्ढों में बनी सड़क की हालत बद से बदतर है। बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं ।

इस से गुजरने वाले अक्सर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं प्रशासन देख नहीं रहा है । वही एडीएम विमल कुमार बताते हैं बरसात में रोड में गड्ढे हो गए हैं। जिसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने गड्ढे भरवाने के लिए मोबाइल टीम लगवा रखी है। जनता को इस समस्या से निजात दिलाई जा रही है लेकिन हम तो यही कहेंगे की हालात बद से बदतर हैं प्रशासन एयर कंडीशनर कमरों में बैठकर सिर्फ मसौदे बनाने में जुटा हुआ है इसका अमल जमीनी रूप से नहीं हो रहा है। 

(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी, हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...