उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान से भारी तबाहीः आगरा में 36 की मौत

0 6

न्यूज डेस्क — पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात आए आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई. इसके अलावा राजस्थान में भी काफी नुकसान हुआ है. राजस्थान और आगरा में कुल 58 लोगों की मौत की खबर आ रही है.जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 4 दर्जन लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देर रात अचानक बदले मौसम के मिजाज ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दी तो दूसरी ओर आफत भी टूट पड़ी. तेज आंधी-तूफान के साथ ही बारिश भी हुई। आगरा में बुधवार रात तूफान-ओलों ने ब्रज क्षेत्र में तबाही मचा दी. 132 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आए तूफान ने पंद्रह मिनट तक जमकर कहर बरपाया. इसकी चपेट में आकर आगरा में 36 लोगों की मौत हो गई.

Related News
1 of 1,456

बता दें कि उत्तर प्रदेश के खेरागढ़, फतेहाबाद, पिनाहट और अछनेरा में आंधी तूफान से सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. वहीं राजस्थान के  भारपुर, धौलपुर, अलवर और झुंजनु जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. यहां सौ से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. तेज रफ्तार आंधी-तूफान से खेतों में कटे पड़ी गेंहूं की फसल उड़ गई.

वहीं आंधी-तूफान से हुई मौतों पर कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त करते हुए अपने जन्मदिन की पार्टी भी कैंसिल कर दी है.जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संबंधित जिलों में भारी नुकसान के लिए मुआवजा जारी करने के आदेश दिए हैं.

उधर लखनऊ में मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि पाकिस्तान के पास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है। जिसका असर राजधानी के मौसम पर भी पड़ा है। एक-दो दिन के भीतर हल्की बारिश हो सकती है। बंगाल और बिहार की तरफ से पूर्वा हवा आने के कारण बनारस में दो से तीन दिन तक धूप छांव की स्थिति बनी रहेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...