हाथरसःआंधी तूफान के साथ पड़े ओले ने मचाई तबाही

0 22

हाथरस — यूपी के हाथरस जिले की सादाबाद तहसील में अचानक आई आँधी और तूफान ने जमकर तबाही मचाई। तेज आँधी व बारिश के साथ पड़े ओलो ने बेजुबानो के आशियानों तक को उजाड़ कर फेंक दिया। मुर्गी पालन का फार्म हॉउस तेज आँधी और तूफान में तिनको की तरह बिखर गया। 

Related News
1 of 1,456

फार्म हाउस में लगभग 12 सौ मुर्गे-मुर्गिया थी जिसमे सैकंडो मुर्गे व मुर्गीयों की मौत हुई।बारिश के साथ ओलो की वजह से क़स्बा सादाबाद क्षेत्र के गाँवो में तबाही सी मच गई सब कुछ तीतर-बितर हो गया।वही खेतो में लगी बारी (ककड़ी,तरबूज लौकी )की फसल बुरी तरह उजाड़ गई ।इस दौरान N L पब्लिक स्कूल की दीवार भी गिर गई गनीमत ये रही कि रविवार का दिन होने की वजह से स्कूल की छुट्टी थी नहीं बड़ा हादसा हो सकता था।अचानक आये आँधी-तूफान और बारिश के साथ पड़े ओलो ने किसान को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।

आपको बता दे कि जिला प्रसाशन ने 3 तारीख को ही आँधी और तूफान की आने की लिखित घोषणा करते हुए प्रेस नोट भी जारी कर दिया था कि 3 तारीख से लेकर 6 तारीख तक जिले में तेज आँधी और तूफान आने को संभावनाएं है, सभी जनलोग सतर्क रहे।वही रविवार को हाथरस की तहसील सादाबाद क्षेत्र में तेज आँधी के साथ ओले पड़ने शुरू हो गये इस दौरान क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...