पति को तीन तलाक देकर सहेली के साथ फरार हुई बीवी

0 19

सीतापुर— जिले के खैराबाद कस्बे में तीन तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया हैं, जिसे सुनकर आप भी एक बार अचंभे में पड़ जायेंगे।

सीतापुर के खैराबाद कस्बे में एक बेगम ने अपने शौहर को तीन तलाक देकर अपनी दो महिला मित्रों के साथ फरार हो गई। पुलिस का कहना हैं कि लड़की बालिग़ होने की वजह से किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी हैं। जबकि पति पुलिस के चक्कर लगा रहा है और इंसाफ मांग रहा है।

बता दें कि तीन तलाक का यह चौकाने वाला मामला खैराबाद थाना क्षेत्र के ललियापुर गांव का हैं। यहां के रहने वाले मो. रफीक की 24 वर्षीय पुत्री हसीन का निकाह दिल्ली के रहने वाले आजाद से हुआ था।  दो माह पूर्व हुयी शादी के बाद से दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा था। पति आजाद के मुताबिक हसीन ने शादी के 40 दिन बाद घर जाने की जिद्द की और वह घर वालों की मर्जी से अपने घर खैराबाद आ गयी।

Related News
1 of 1,456

पति का कहना हैं कि उसके बाद हसीन ने दिल्ली जाने से मना कर दिया और थाने में उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करा दी। महिला उत्पीड़न की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर समझाने का प्रयास किया तो मामले का खुलासा हो गया। पति ने पत्नी पर आरोप लगाया कि हसीन का अपनी दो महिला मित्रों के साथ सम्बन्ध हैं जिनसे वह लगातार फ़ोन पर संपर्क में रहती हैं और इसी के चलते वह मुझ पर मारने पीटने का आरोप लगाकर पीछा छुड़ाना चाहती हैं। 

पति का आरोप हैं कि उसकी पत्नी अपने महिला मित्रों के साथ ही रहना चाहती हैं। वहीं पुलिस का कहना हैं कि हसीन ने अपने पति को तलाक देकर अपनी महिला मित्रों के साथ फरार हो गयी हैं।  इसके पीछे की वजह क्या हैं यह जांच का विषय हैं लेकिन लड़की के बालिग़ होने के चलते कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी हैं।

उधर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक हसीन की मां शाहिदा और पति आजाद का कहना है कि हसीन का अफेयर एक नारजीन नाम की लड़की के साथ है। दोनों के बीच पति-पत्नी जैसे रिश्ते हैं और यही कारण है कि हसीन गलत आरोपों में पति को फंसा रही है।दूसरी ओर हसीन का आरोप है कि उसका पति आज़ाद उसे मारता पीटता है और शराब भी पीता है। दोनों सहेलियां महिला पुलिस थाने पहुंचीं और हसीन के पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

(रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...