बाराबंकीःफूलमाला के अंदर जबरदस्ती घुसते दिखे विधायक जी, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

0 32

बाराबंकी— जिले में एक ऐसे विधायक जी हैं जो हमेशा अखबारों की सुर्खियों में बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं बस इन विधायक महोदय की तस्वीर अखबार के पन्नों में जरूर दिखे ।

फोटो खिंचवाने के ये विधायक साहब इतने शौकीन है की ये हमेशा अपने आपको मंच पर सबसे आगे ही दिखाने में लगे रहते हैं। मोदी सरकार में विधायक बन गये तो इनकी किस्मत ही चमक गयी और फिर लगे भौकाल दिखाने चाहे क्यों गाड़ियों में हूटर बांधकर चलने का मामला हो या फिर जज साहब से पंगा लेने का ये विधायक जी हमेशा सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। 

Related News
1 of 1,456

ताजा मामला बाराबंकी है जहां एक बार फिर भाजपा के विशेष कार्यक्रम मैं भी हूं चौकीदार कार्यक्रम में देखने को उस वक्त मिला जब मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बाराबंकी जनपद पहुचे हुए थे। जिस कार्यक्रम के जरिये लोगों को भाजपा की उपलब्धियों के बारे में उन्हें बताना था। क्योंकि भाजपा के टिकट पर जैदपुर विधायक उपेंद्र रावत को लोकसभा चुनाव का बाराबंकी से उम्मीदवार बनाया गया हैं ।

दरअसल जिस कार्यक्रम में सैकड़ों भाजपा के बड़े पदाधिकारियों और उनके कार्यकर्ता शामिल हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भाषण सुनने के लिए बुलवाया गया था कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, विधायक जैदपुर उपेंद्र रावत , विधायक दरियाबाद सतीश शर्मा , विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत,विधायक रामनगर शरद अवस्थी  भी मौजूद दिखे लेकिन डिप्टी सीएम के साथ फ़ोटो दिखे विधायक रामनगर  शरद अवस्थी खुद माला के अंदर जबर्दस्ती घुसते नजर आए। तस्वीरों में आप साफ देख सकते है की किस तरह विधायक जी बड़े फूल माला के अंदर घुसते नजर आ रहे हैं तभी इन्हें लोग छपास विधायक कहते है । 

 (रिपोर्ट-गिरीश कश्यप,बाराबंकी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...