15 मतदान कार्मिकों के विरूद्ध दर्ज होगी एफआईआर

0 9

बहराइच — लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए किसान पी.जी. कालेज में आयोजित किये गये प्रशिक्षण के द्वितीय दिन की प्रथम पाली में 08 तथा

द्वितीय पाली में 07 कुल 15 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। जबकि अनुपस्थित मतदान कार्मिकों में 08 पीठासीन अधिकारी तथा 07 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित रहे।

Related News
1 of 1,456

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रथम पाली में नलकूप खण्ड बहराइच के वरिष्ठ सहायक पवन कुमार, जनता इण्टर कालेज नानपारा के सहायक अध्यापक कुद्दूस अली, महाराज सिंह इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक मनीष शर्मा, इलाबाबाद बैंक शाखा शिवपुर के कैशियर अनमेश उपाध्याय, आयुर्वेदिक यूनानी विभाग के लिपिक अनिल कुमार रावत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर के टेक्नीशियन मनोज कुमार चैधरी, चीनी मिल चिलवरिया के आबकारी निरीक्षक आदित्य सिंह व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विशेश्वरगंज के स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोहन लाल (सभी पीठासीन अधिकारी) अनुपस्थित पाये गये। 

इसी प्रकार द्वितीय पाली में विकास खण्ड बलहा अन्तर्गत भलुहिया भारत के सहायक अध्यापक प्रेम प्रकाश व बेचईपुरवा के सहायक अध्यापक रमेश चन्द, सरयू नहर खण्ड-3 के सींच पर्यवेक्षक विनोद कुमार तिवारी, नवोदय विद्यालय की टी.जी.टी. उर्मिला शुक्ला, महसी ब्लाक अन्तर्गत कोलैला के सहायक अध्यापक अमित प्रताप सिंह, ब्लाक नवाबगंज अन्तर्गत गुलरिहा के सहायक अध्यापक हितेन्द्र कुमार व ब्लाक मिहींपुरवा अन्तर्गत निहालपुरवा के सहायक अध्यापक रवि मोहन शुक्ला (सभी मतदान अधिकारी प्रथम) अनुपस्थित पाये गये। 

यह जानकारी देते हुए प्रभारी मतदान कार्मिक्/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे सभी 15 मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही के साथ-साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है। इसके अलावा सभी सम्बन्धित कार्मिकों का वेतन रोके जाने के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। 

(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...