मासूमों के भविष्य से खिलवाड़,स्कूल में बच्चों से लगाई जाती है झाडू

0 25

जालौन — सरकार स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के लिये कड़े कदम उठा रही है लेकिन स्कूलों में बच्चों से शिक्षक झाडू लगवाते नजर आते है।

ऐसा ही नजारा जालौन विकास खंड ग्राम रूरा मल्लू के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में देखने को मिला है। जहां छात्रा को पढ़ाने की बजाए उनसे परिसर में झाडू लगवाई जा रही है। जो वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

Related News
1 of 1,456

दरअसल यह तस्वीर जालौन विकास खंड के ग्राम रूरा मल्लू के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की है। जहां छात्रा को पढ़ाने की जगह उससे झाड़ू लगवाने का काम करवाया जा रहा है। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और इसको सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

इस मामले में जालौन के बीएसए राजेश शाही से मिलने का कार्यालय में प्रयास किया लेकिन वह मौजूद नहीं थे लेकिन उन्होंने फोन पर बताया कि वीडियो का मामला उनके संज्ञान में आया था और वीडियो गुरुवार का है। उन्होंने बताया कि विद्यालय का कायाकल्प का काम चल रहा है उसी दौरान छात्रा ने खुद ही झाडू उठाकर लगाना शुरू कर दिया था लेकिन जब उस छात्रा को झाडू हाथ में पकड़ा देखा तो उससे झाडू छीन ली गई थी। किसी बच्चे से झाडू नहीं लगवाई जा रही है।

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक,जालौन)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...