उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में डेंगू का कहर, अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग हुए शिकार

उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

0 144

उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कई राज्यों में डेंगू बुखार डेंगू वायरस से संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। मच्छर के काटने से बड़ी संख्या में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। वहीं पिछले साल की अपेक्षा इस साल 21 हजार से ज्यादा लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं।जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस वर्ष राज्य में डेंगू के मरीजों में नौ गुना ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पतालों में अतिरिक्त बेडों का इंतजाम किया जा रहा है।

डेंगू बुखार के लक्षण:

मच्छर के काटने से डेंगू बीमारी फैलती है। इसमें जोड़ों में दर्द,सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द,तेज़ बुखार,चेहरे,गर्दन,चेस्ट पर लाल-गुलाबी रंग के रैशेज,भूख न लगना, मिचली आना। इसके साथ ही डेंगू शॉक सिंड्रोम ब्लड प्रेशर लो होना, बेहोशी आना, प्लेटलेट्स कम होने लगना।आमतौर पर 3-7 दिनों के बाद मरीज में गंभीर डेंगू के लक्षण आ सकते हैं.

बचाव:

शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनें और बच्चों को फुल पेंट व पूरी बाजू की शर्ट पहनाकर रखें। घर के आस-पास पानी न जमा होने दें। कहीं भी एकत्र पानी में मच्छर का लार्वा नष्ट करने का तेल स्प्रे करें। एसी की पानी टपकने वाली ट्रे की हर रोज साफ-सफाई करें। घर की छत पर रखे गमले में पानी जमा न होने दें। टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें। पक्षियों को दाना-पानी देने के बर्तन को रोज साफ करें।

Related News
1 of 817

इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी:

इस वर्ष 2021 में डेंगू के मरीजों की संख्या 21हजार 687 पहुंच गई है। वहीं 8 मरोजों की मौत हो चुकी है। जबकि सिर्फ राजधानी लखनऊ में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच चुका है। आपको बता दें जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने पिछले साल डेंगू के मरीज 2204 थे।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...