हाथियों के झुंड में शामिल बच्चे की हुई मौत,एक युवक की भी जा चुकी है जान

कई दिनों से छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश सहित सोनभद्र की सीमा में मचा रही उत्पात

0 44

सोनभद्र — सूबे के आखिरी जिला सोनभद्र जिसकी सीमाएं चार राज्यो (छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश , बिहार व झारखण्ड) लगती है। जिले के बभनी , बीजपुर और म्योरपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों छत्तीसगढ़ के हाथियों ने हंगामा मचा रखा है। हाथियों के इस झुण्ड ने अब तक वनवासियों के घरों को नुकसान पहुचा चुकी है और एक युवक की मौत हो चुकी है।

इस हाथी के झुण्ड में शानियो एक हाथी के  बच्चे की सन्दिग्ध परिस्थितियो में हो गयी है। जिसके शव को कब्जे में लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बंध में डीएफओ ने बताया कि हाथियों का 13 से 14 की संख्या में एक झुण्ड देखा गया है । जिसमे शामिल एक हाथी के बच्चे का शव पानी में मिला है। जिसके लिए पशु डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा ।

Related News
1 of 23

सोनभद्र  जिसकी सीमाएं चार राज्यो (छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश , बिहार व झारखण्ड) लगती है। जिले के बभनी , बीजपुर और म्योरपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों छत्तीसगढ़ के हाथियों ने हंगामा मचा रखा है। हाथियों के इस झुण्ड ने अब तक वनवासियों के घरों को नुकसान पहुचा चुकी है और एक युवक की मौत हो चुकी है। इस हाथी के झुण्ड में शानियो एक हाथी के  बच्चे की सन्दिग्ध परिस्थितियो में हो गयी है। जिसके शव को कब्जे में लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोनभद्र में वन प्रभाग रेणुकूट अंतर्गत बभनी, म्योरपुर वन रेंज क्षेत्र के डूमरहर, रम्पाकुरर और मगरमाड गांव में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को बचाने के लिये वन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

बीती रात वन विभाग ने हाथियों को भगाने के लिए डीजे पर शेर की दहाड़ लगाकर भागने का काम किया था,लेकिन एक हाथी का बच्चा जलाशय में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी।जिसको वन विभाग ने कब्जे में लेकर जिला पशु चिकित्साधिकारी को सौप दिया गया। इस सम्बंध में डीएफओ एमपी सिंह ने बताया कि हाथियों का 13 से 14 की संख्या में एक झुण्ड देखा गया है । जिसमे शामिल एक हाथी के बच्चे का शव पानी में मिला है। जिसके लिए पशु डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...