हरदोई में सीएम योगी ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, कहा ये…

0 33

हरदोई– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हरदोई में ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत प्रधानों को संबोधित करते हुए उन्हें विकास कार्य किस तरीके से कराएं उसके टिप्स दिए और साथ ही विकास की योजनाओं में भ्रष्टाचार खत्म होने का दावा करते हुए राजीव गांधी को याद किया। 

उन्होंने ग्राम विकास में भ्रष्टाचार को खत्म करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया और प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ़ की.मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर 53 करोड़ की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया तथा ओडीएफ वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया। 

Related News
1 of 1,456

हरदोई पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रसखान प्रेक्षागृह में ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जिन गांव में ग्राम सुराज अभियान चलाया गया था वहां के प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से 30 वर्ष पहले देश के प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने एक बात कही थी उन्होंने कहा था कि हम सौ रुपया भेजते हैं और जमीन पर केवल 10 रुपया पहुंचता है उनकी लाचारगी दिखाई देती थी लेकिन आज आप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं और मोदी जी ने कहा सौ रुपया भेजेंगे तो सौ रुपया नीचे जाएगा गांव तक पहुंचेगा विकास की योजनाओं तक उसको पहुंचाएंगे मुझे याद है जो प्रधान पुराने होंगे कुछ ग्राम प्रधान ऐसे भी होंगे जो लोग पहले गांव में विकास के लिए पैसा लाने के लिए उनको जाना पड़ता था और उनको वहां पर कुछ पैसा देना पड़ता था।

तब गांव के लिए पैसा आता था अब आपको पैसा सीधे आपके खाते में आ रहा है और आज शासन की योजना का लाभ सीधे लाभार्थी को मिल रहा है यानि बीच का जो मीडिएटर था बीच का जो एजेंट था बीच का जो दलाल था वह गायब हो गया है और जब भी दलाल गायब होगा तो उसको परेशानी तो होगी ही कि उसकी दलाली बंद हो गई है यह कार्य डीबीटी के माध्यम से किसी ने पूरा किया है तो वह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की तारीफ़ करते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों के पास जितनी ताकत मोदी जी ने दे दी है वह ताकत हमें गांव को स्वावलंबन की ओर अग्रसर करने खुशहाल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हो सकता है और इस दृष्टि से हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए हमें सभी ग्राम प्रधानों को त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों को कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नाते विकास का पैसा सीधे ग्राम प्रधान के खाते में आना प्रारंभ हुआ है और ग्राम प्रधान उस के माध्यम से अपने गांव को खुशहाल बनाने स्वाबलंबन की ओर अग्रसर करने की दिशा में  नया प्रयास प्रारम्भ किये है।

(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...