मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाला, इस गलती से नाराज थीं बुआ

128

Akash Anand: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। इससे पहले रविवार को मायावती ने आकाश आनंद (Akash Anand) को राष्ट्रीय समन्वयक समेत सभी पद छीन लिए थे। इतना ही नहीं मायावती ने कुछ दिन पहले ही आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पार्टी से बाहर निकाल दिया था। अशोक सिद्धार्थ पर बसपा को कमजोर करने का आरोप था।

Akash Anand की इस गलती से नाराज थी मायावती

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। मायावती ने कहा, ‘BSP की अखिल भारतीय बैठक में आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक समेत सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया, क्योंकि वह पार्टी हित से ज्यादा पार्टी से निकाले गए अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में रहे। उन्हें पश्चाताप करना चाहिए था और परिपक्वता दिखानी चाहिए थी।

लेकिन इसके विपरीत आकाश आनंद ने जो लंबी प्रतिक्रिया दी है, वह उनके पश्चाताप और राजनीतिक परिपक्वता का संकेत नहीं है, बल्कि अपने ससुर के प्रभाव में ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी और गैर-मिशनरी है। मैं पार्टी में ऐसे सभी लोगों को इससे बचने की सलाह देती रही हूं और उन्हें दंडित भी करती रही हूं।’

मायावती ने अंत में लिखा- “अतः परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्वाभिमान व आत्मसम्मान आंदोलन के हित में तथा पूजनीय कांशीराम की अनुशासन परंपरा का पालन करते हुए, पार्टी व आंदोलन के हित में आकाश आनंद को उनके ससुर की भांति पार्टी से निष्कासित किया जाता है।”

Related News
1 of 1,374

आकाश ने बीजेपी को लेकर दिया था विवादित बयान

आकाश आनंद ने सीतापुर में बीजेपी सरकार को ‘आतंक की सरकार’ करार दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इसके अलावा दो-तीन जगहों पर बयान देते हुए वह इतने उत्साहित हो गए कि उनके मुंह से अपशब्द निकल गए। गुस्से में दिए गए उनके बयानों की भी काफी आलोचना हो रही थी, जिसमें ‘मुझे जूते से मारने का मन कर रहा है’ जैसे बयान शामिल थे।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...