MP : किसानों को अब 5 रुपये में मिलेगा बिजली कनेक्शन, CM मोहन ने किया बड़ा ऐलान
MP : किसानों ने रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए किसान हितैषी फैसलों के लिए सम्मानित किया और उनका आभार जताया। रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसानों के हित में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को अब पांच रुपए में स्थाई बिजली कनेक्शन मिलेगा। यह योजना सबसे पहले मध्य क्षेत्र में लागू की जाएगी। इसके बाद इसका विस्तार पश्चिमी क्षेत्र में किया जाएगा।
MP : बिजली के झंझट से किसानों को मिलेगी मुक्ति
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस बजट में सरकार सोलर पंप के जरिए किसानों को बिजली के झंझट से मुक्ति दिलाने की योजना बना रही है। अगले तीन साल में 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे। इससे दिन में भी बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार सोलर ऊर्जा पैदा करने वाले किसानों से बिजली भी खरीदेगी। आपको बता दें कि अभी किसानों को खेतों में स्थाई बिजली कनेक्शन लेने के लिए हर साल 7,500 रुपए देने पड़ते हैं।
किसानों को समृद्ध बनाना जरूरी-सीएम मोहन
आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की साख बढ़ाने के लिए किसानों के जीवन को खुशहाल और समृद्ध बनाना जरूरी है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के बारे में कहा कि पहले लोग तार पकड़ते थे, लेकिन करंट नहीं आता था। पहले गांवों में न तो बिजली थी और न ही सड़कें। शहरों को पीने का पानी, खेतों को पानी और उद्योगों को पानी दिया जा सकता था, लेकिन जब हम उज्जैन में सिंहस्थ के लिए नर्मदा का पानी मांगते थे, तो दिग्विजय सिंह ने विधानसभा में कहा था कि यह असंभव है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)