कांग्रेस नेता बृजेन्द्र मिश्र ने योगी सरकार पर साधा निशाना

0 267

प्रतापगढ़ः विगत तीन दिनों से राजस्थान- उ.प्र. बॉर्डर पर खड़ी बसों को उ.प्र. सरकार अनुमति न देकर भाजपा का श्रमिक, मजदूर व गरीब विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। उक्त बातें आज यहां जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय “इंदिरा भवन” के समक्ष उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के उपरांत जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र (Brijendra Mishra ) ने कहीं।

ये भी पढ़ें..Corona: बलरामपुर में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

मिश्र (Brijendra Mishra ) ने कहा कि कांग्रेस सड़क पर पैदल चल रहे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के उद्देश्य से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उ.प्र.प्रभारी मा. प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर 1000 बसों की व्यवस्था कर उ.प्र. सरकार को उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की मंशा मजदूरों को उनके घर न पहुंचने देने की है।

जिलाध्यक्ष Brijendra Mishra ने कहा कि हम सभी कांग्रेस जन, प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों की निंदा करते हैं। इस आशय से संबंधित महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतापगढ़ की ओर से उप जिलाधिकारी, सदर को सौंपा गया।

Related News
1 of 60

ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से मांग की गई है कि बसों को प्रदेश में चलाने की अनुमति के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मा0अजय कुमार लल्लू को अविलंब रिहा किया जाय। इस अवसर पर डा.वी.के.सिंह, रोहित शुक्ल, संतोष त्रिपाठी, कपिल द्विवेदी, श्याम शंकर तिवारी, वेदांत तिवारी, अवधेश कुमार ओझा, पी.के.शर्मा, पंचम लाल वर्मा सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की बुकिंग शुरू, इन्हें मिलेगी छूट…

(रिपोेर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...