प्रतापगढ़ः दो प्रत्याशियों के नामांकन पर आपत्ति

0 12

प्रतापगढ– बीजेपी प्रत्याशी संगम लाल और जनसत्त्ता प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह के नामांकन पर आपत्ति जताते हुए लोकसभा सीट प्रतापगढ से दावेदारी करने वाले विजय सिंह चौहान ने दोनो प्रत्याशियों के नामंकन को रद्द करने के लिए पत्र लिखा है । 

Related News
1 of 1,456

विजय सिंह ने कहा है कि भाजपा प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता ने 22 अप्रैल को भाजपा के सिंबल पर प्रतापगढ़ लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया है। वह पहले से अपना दल (एस) के पदाधिकारी व विधायक हैं। ऐसे में उन्हें अपना दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद ही भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर नामांकन दाखिल करना था। नियमविरुद्ध तरीके से किए गए नामांकन को निरस्त किया जाना चाहिए। इसी तरह जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल समाजवादी पार्टी से एमएलसी हैं। उन्होंने बिना समाजवादी पार्टी को इस्तीफा दिए ही जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। विजय सिंह ने रिटर्निंग अफसर से दोनों प्रत्याशियों के नामांकन की जांच कराते हुए निरस्त करने की मांग की है।

बता दें संगम लाल गुप्ता वर्तमान में अपना दल(एस) से विधायक है , जबकि अक्षय प्रताप सिंह सपा से एमएलसी है । नामांकन के पूर्व दोनो प्रत्याशियो ने पुरानी पार्टी से इस्तीफा नही दिया है ।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...