BHU में बवाल, छावनी में तब्दील हुआ कैम्पस

0 11

वाराणसी — बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में देर रात अचानक माहौल गर्म हो गया.यहां जूनियर डॉक्टरों और यूनिवर्सिटी के छात्रों में जमकर मारपीट हुई.

वहीं हंगामा कर रहे छात्रों ने एसबीआई एटीएम में जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस बूथ समेत दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया.इस दौरान दोनो तरफ से पथराव भी हुआ जिसमें आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए.इसके अलावा छात्रों ने बिड़ला चौराहे पर भी आगजनी की और देर रात तक छात्र परिसर में बवाल करते रहे.

Related News
1 of 1,456

उधर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आलाधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया है.वहीं एक अधिकारी ने कहा, “स्थिति काबू में है. हम सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करेंगे. हमने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.”

दरअसल, सर सुंदरलाल अस्पताल के छठवें तल पर मेल सर्जरी वार्ड में एक मरीज को भर्ती कराने को लेकर विवाद शुरू हुआ. मरीज के साथ आए छात्र ने वार्ड में मौजूद जूनियर डॉक्टर से बेड दिलवाने की बात कही. इस पर डॉक्टर ने बेड न होने की बात कही. जिसके बाद नोकझोंक शुरू हो गई. आरोप है कि इस दौरान छात्रों ने जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी और तोड़फोड़ करने लगे.

इस दौरान करीब आधे घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. इसके बाद शिकायत के लिए छात्र बाहर निकले. तभी मेडिकल छात्रावास के बाहर कुछ लोगों ने डॉक्टरों की पिटाई कर दी. जिसके बाद रात भर छात्रों का हंगामा चलता रहा. जबकि पथराव और आगजनी में आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए. अभी भी परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है. एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...