विद्यालयों में कार्यरत पार्ट टाईम कार्यचारियों का प्रशासन करेगा सत्यापन

0 15

बहराइच –– विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबन्धको को दिशा निर्देश जारी किए है । शनिवार देर शाम विकास भवन सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें डीजीपी और शिक्षा निदेशक द्वारा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जारी आदेश की जानकारी प्रधानाचार्यों को दी गई।

 

Related News
1 of 103

मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को देर शाम विकास भवन सभागार में विद्यालयों की छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों के साथ बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय ने माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश तथा शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों से प्रधानाचार्यों को अवगत कराते हुए इसका कड़ाई से अनुपालन कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्था होनी अनिवार्य है।

 कक्षा 06 से 12 तक संचालित जूनियर एवं सीनियर कक्षाओं के लिए अलग-अलग ब्लाक होने चाहिए। सीनियर कक्षाओं के छात्र किसी भी दशा में जूनियर कक्षाओं में नहीं जायेंगे। जिससे जूनियर कक्षाओं के छात्रों का सीनियर कक्षाओं के छात्रों द्वारा उत्पीड़न न किया जा सके। उन्होंने बताया कि विद्यालय में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतयः विद्यालय अवधि में वर्जित होगा। विद्यालयों में कार्यरत अंश कालिक अध्यापकों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और विद्यालय के संचालित वाहनों के चालक व परिचालकों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य है। विद्यालय के अवधि में कोई भी अवांछित व्यक्ति जो लिखित रूप से विद्यालय का कर्मचारी नहीं है जिसमें प्रबंध तंत्र व विद्यालय स्टाफ के सगे संबंधी व नजदीकी भी शामिल हैं, विद्यालय में प्रवेश नहीं करेंगे।

उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए शिकायत पेटिका लगवाने का निर्देश दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने उपस्थित प्रधानाचार्यों को आश्वस्त किया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग प्रतिबद्ध है। बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने विद्यालयों में सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा छात्रवृत्ति की योजनाओं के शतप्रतिशत संचालन पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डा. दीनबंधु शुक्ल, मनोज कुमार पांडेय, डा. राजेश प्रताप सिंह, प्रकाश पटेल, तेजनरायण, किरन देवी, नसीम जैदी, मधु चौधरी, वृजेंद्र शर्मा, छेदी राम भाष्कर सहित जनपद के सभी प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...