अब भूख से नहीं होगी मौत, हर भूखे को मिलेगी रोटी

0 19

बहराइच  — तराई में अब भूख से मौत नहीं होने दी जाएगी। गरीबी जरूर है, लेकिन इस गरीबी के बीच रोटी बैंक रोटी की उम्मीद के साथ गरीबों के द्वार पर पहुंचेगा। हर भूखे को रोटी मुहैया कराई जाएगी। जिससे लोग भूखे न सोएं। यह बात इंडियन रोटी बैंक के संस्थापक विक्रम पांडेय ने कही। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने कदम की सराहना करते हुए कहा कि हरसंभव मदद की जाएगी। बहराइच रोटी बैंक के उद्घाटन मौके पर श्रावस्ती और लखीमपुर में रोटी बैंक की स्थापना का संकल्प भी लिया गया।

तराई में आए दिन भूख से मौतें होती है। यह सिर्फ तराई की ही स्थिति नहीं, बल्कि गौर करें तो प्रदेश व देश में आए दिन भूख से लोगों की मौतें हो रही हैं। इसको देखते हुए बीते दिनों हरदोई जिले में रोटी बैंक की स्थापना हुई। संस्थापक विक्रम पांडेय रहे। उन्होंने पूरे देश में बैंक के द्वारा भूखों को रोटी मुहैया कराने का संकल्प लिया। लोगों ने कदम मिलाया तो हर जिले में बैंक की स्थापना होने लगी। उसी के तहत रविवार को बहराइच में रोटी बैंक का उद्घाटन हुआ।

Related News
1 of 1,456

 सत्याग्रही सेवा समिति की ओर से स्थापित इंडियन रोटी बैंक की यूपी सेंट्रल सचिव चौधरी सरिता पटेल की अगुवाई में शहर के थोक कपड़ा कमेटी अतिथि भवन में उद्घाटन कार्यशाला आयोजित हुई। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर रहे। उन्होंने रोटी बैंक की सराहना करते हुए हरसंभव सहायता का वचन दिया। संस्थापक विक्रम पांडेय ने कहा कि कोई भी भूख न रहे, बैंक की यही कोशिश रहेगी। फिलहाल सप्ताह के दो से तीन दिन निर्धारित कर रोटी वितरण का कार्य होगा। उसके बाद प्रत्येक दिन गरीबों को रोटी मुहैया करायी जाएगी। इस मौके पर हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई समुदाय के धर्मगुरु भी मौजूद रहे।

 सभी ने एक स्वर से धर्म और जाति से किनारा कसते हुए मानवता के नाम पर रोटी बैंक के द्वारा गरीबों की भूख मिटाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को आशियाना लखनऊ की कोआर्डिनेटर नेहा अग्रवाल, सेंट्रल यूपी की सचिव चौधरी सरिता पटेल, प्रदेश अध्यक्ष विकास गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अंशू जालान, गिरिजेश वर्मा, संदीप वर्मा, किरन चौधरी, रामबच्चा सिंह, राजा श्रीवास्तव, मोहित सिंहानिया, मुकेश अग्रवाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अनुराग पाठक,बहराइच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...