जनसभा में फूट-फूटकर रोए आजम खान, कहा- मुझे मार दो, नहीं लड़ना चुनाव

0 18

रामपुर — समाजवादी पार्टी फायरब्रांड नेता व राष्ट्रीय महासचिव और रामपुर से गठबंधन प्रत्याशी आजम खान शुक्रवार रात दढिय़ाल में हुई जनसभा में फूट फूट कर रो पड़े। उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा- मुझे मार दो, मुझे नहीं लडऩा चुनाव। 

Related News
1 of 1,456

आजम ने  कहा मैं मुरादाबाद से लौटा ही था कि पता लगा कि रामपुर में जिला प्रशासन ने दहशत फैला रखी है। मेरा झंडा लगाने वालों के घर पर छापे मार दिए। मेरे चाहने वालों को सताया जा रहा है। लोगों के घरों के दरवाजे तोड़ दिए गए। उनके घरों की औरतों को सरेआम बेइज्जत किया गया। यह कैसा इंसाफ है? यहां दौलत वाला बाहर से आकर हम गरीबों को कैसे सता रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं सरकार से और उसके प्रशासन से कहना चाहता हूं कि मेरे घर के दरवाजे तोड़ दो, मुझे गोली मारो, मुझे मार दो ताकि चुनाव से पहले ही ये किस्सा खत्म हो जाए। मेरा जीना जमीन के लिए बोझ बन गया है। मुझे मार कर खत्म कर दो, मुझे नहीं लडऩा चुनाव। उन्होंने कहा, मैं जुल्म से नहीं घबराऊगा, लेकिन कमजोरों के साथ जुल्म करोगे तो मुझसे बर्दाश्त नहीं होगा। यह कहते हुए आजम रोने लगे और बोले मैं पूरे रास्ते रोता हुआ आया हूं। मैं क्या कर सकता हूं। बस यही मेरा गुनाह है कि मैंने आपके बच्चों की किस्मत संभालने की कोशिश की। आपके बच्चों के लिए यूनिवर्सिटी बना दी।

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने विवादित बयान देने के मामले में आजम खान पर 72 घंटे की पाबंदी लगा दी थी। पाबंदी हटने के बाद वह शुक्रवार को सबसे पहले मुरादाबाद के जामा मस्जिद पार्क में गठबंधन प्रत्याशी डॉ.एसटी हसन की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे इस दौरान उनका अंदाज बदला-बदला था। आजम ने सबको निशाने पर लिया, लेकिन उनके इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...