‘आज़म ख़ान याद रखें गलती करेंगे तो पडेंगे डंडे’- स्वास्थ्य मंत्री

0 20

मेरठ — आज़म ख़ान याद रखें कि गलती करेंगे तो डंडे भी पडेंगे….ये कहना है यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का। दरअसल आज़म ख़ान पर लगातार गिर रही कार्रवाई की गाज के मामले में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि आजम ख़ान को लगता था कि क़ानून के दोनों हाथ कटे हुए हैं। अब इस कार्रवाई से आज़म खां को अब क़ानून के हाथ दिख गए होंगे। आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मामले में भी यूपी के कैबिनेट मंत्री ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार ने शुरुआत से ही कड़ी कार्रवाई की और संगठन ने भी सेंगर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Related News
1 of 1,456

सिद्धार्थनाथ ने कहा कि सरकार या संगठन ने कभी भी दोषी का पक्ष नहीं लिया और पीड़ित परिवार के साथ सरकार की पूरी सहानूभूति है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव करेगी सरकार ।बता दें कि कैबिनेट मंत्री बीजेपी के सदस्यता अभियान में शिरकत करने के लिए आज मेरठ पहुंचे हुए थे।

इस दौरान अस्पतालों में दलालराज के मसले पर कहा कि पहले अस्पतालों के दलाल पकड़ में नहीं आते थे,लेकिन अब इन पर अंकुश लगाया जा रहा है। इस बीच भाजपा ने आज कई ऑटो रिक्शा चालकों को बीजेपी का सदस्य बनाया।कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ की मौजूदगी में ऑटो रिक्शा चालकों को बीजेपी का सदस्य बनाया गया। वहीं ई-रिक्शा चालक भी बीजेपी के सदस्य बनकर ख़ुश नजर आए।

(रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...