निठारी कांड जैसा एक और मामला उजागर,तस्वीरों में देखिए हैवानियत…

0 20

मेरठ — आपने निठारी कांड तो सुना ही होगा। निठारी कांड को अभी लोग भूल भी नहीं पाए कि मेरठ में एक ऐसा ही कांड सामने आया है।

दोनों में  फर्क सिर्फ इतना है कि निठारी कांड में तो सुरेंद्र कोली छोटे बच्चों का यौन शोषण करने के बाद उनकी हत्या कर दिया करता था,लेकिन मेरठ में  हुए इस कांड में एक एलआईसी से रिटायर अधिकारी ने छोटे बच्चों का यौन शोषण किया  और उनकी वीडियो को भी ऑनलाइन अपलोड कर दिया। 

जी हां यह हम नहीं कह रहे यह बयान कर रही है यह तस्वीरें  जो मेरठ से सामने आई है । इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह ये हैवान इन छोटे बच्चों के साथ हैवानियत कर रहा है। यह पूरा मामला यहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया । बताया जा रहा है यह सभी कैमरे  ऑनलाइन किए हुए हैं जिससे इस हैवान की  पॉल खुली और अब इस हैवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जुट गई है।

Related News
1 of 1,456

बता दें  कि पॉश कॉलोनी में बीमा कंपनी से रिटायर्ड कर्मचारी विमल का आलीशान मकान है। इस शख्स के ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ने इसकी हैवानियत की पोल खोल दी। लगभग 65 वर्षीय ये शख्स खुद को सामाजिक व्यक्ति बताकर लोगों से हमदर्दी जताकर उनकी मासूम, भोली-भाली बेटियों को बहला-फुसलाकर अपना शिकार बनाता है।

पुलिस ने आरोपी शख्स विमल चंद को सेक्टर 6 जागृति विहार उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से मामले में सच्चाई उगलवाने में लगी है। पुलिस ने बच्चियों के परिजनों से भी मामले में पूछताछ की है।वहीं मामले में आरोपी के घर का आसपास रहने वाले लोगो ने बताया कि मकान के भीतर अक्सर लड़कियां आती जाती थीं, लेकिन भीतर क्या काम हो रहा है इस बारे में उन्होंने अनिभिज्ञता जताई है ।

इस मामले में मेडिकल थाना पुलिस पर शक की सुई उस वक्त टिकती दिखाई दी जब पुलिस का एक ऑडियो सामने आया और उस ऑडियो में खुद को थाना मेडिकल एसओ बताकर सीसीटीवी कैमरे मैकेनिक को डांटते हुए धमकी दी गई। क्योंकि ये पूरा मामला इसी मैकेनिक की वजह से उजागर हुआ है । लेकिन अगर पुलिस ही इस तरह आवाज उठाने वालों को धमकी देकर दबाने की कोशिश करेगी तो कैसे कोई पुलिस पर इक़बाल कर पायेगा।लेकिन अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस के हाथ और क्या क्या लगता है ।

(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...