विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम का ऐलान ,युवा जोश पर भारी पड़ा अनुभव

0 16

स्पोर्ट्स डेस्क — आखिरकार वो समय आ ही गया जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था। दरअसल 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी विश्व कप 2019  के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। 

इस टीम में वो सब कुछ मौजूद है जो भारत को एक बार फिर विश्व चैंपियन बनाने का दम रखता है। दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज विराट कोहली हों या दुनिया के सबसे धाकड़ वनडे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। फिरकी के चाइनामेन उस्ताद कुलदीप यादव हों या फिर धवन-रोहित की रिकॉर्डतोड़ सलामी जोड़ी। इस टीम में वो सब कुछ है जिसकी उम्मीद की जा रही थी। हार्दिक पांड्या और केदार जाधव जैसे अनुभवी ऑलराउंडर भी मौजूद हैं जो पहली बार विश्व कप खेलने जाएंगे और विरोधी टीमों के लिए हर विभाग में मुश्किलें खड़ी करेंगे।

Related News
1 of 254

भारतीय टीम की अगुवाई कोहली करेंगे और मुख्य कोच रवि शास्त्री होंगे। टीम में अनुभव के रूप में खुद कप्तान के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे धुरंधर मौजूद हैं जबकि युवा खिलाड़ियों का भी अच्छा-खासा मिश्रण मौजूद है। जाहिर तौर पर कुछ नाम इस लिस्ट में नदारद भी हैं, यानी उनका व उनके फैंस का दिल जरूर टूटा होगा लेकिन कुछ का दिल तो टूटना ही था।

टीम इस तरह है—

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (रिजर्व विकेट कीपर और बल्लेबाज), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...