मौत बनकर दौड़ी ट्रक, सड़क किनारे खड़े कइयों को कुचला

इस भीषण हादसे में तीन की मौके पर ही मौत, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए

0 159

प्रतापगढ़ के प्रयागराज लखनऊ हाइवे पर उस वक्त भीषण हादसा (accident) हो गया जब। एक अनियंत्रित ट्रक मौत बनकर दौड़ी। इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा डाला। इस भीषण हादसे(accident) में तीन की मौके पर मौत हो गई जबकि लगभग आधा दर्जन घायल हो गए। वहीं हादसे(accident) के बाद मौके पर कोहराम मच गया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें.. पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील, कहा कोरोना को हल्के में न लें..

तीन की मौके पर ही मौत…

बता दें कि घटना (accident) मानिकपुर थाना के स्थानीय कस्बे की है। बताया जा रहा है कि लखनऊ की तरफ आ रहा ट्रक बाजार में अभी कुछ दूर ही पहुंचा था कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे फल के ठेलों पर फल खरीदने को कुछ लोग ठेलों पर अभी भावताव कर ही रहे थे कि अचानक मौत बनकर ट्रक झपट पड़ा और लोगो को रौंदते हुए तेज रफ्तार से प्रयागराज की तरफ भागता हुआ आंखों से ओझल हो गया। इस हादसे में जहां फल खरीद रहे ज्ञानेंद्र और देवीप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई तो वही राहगीर फारूक की अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

इतना ही नही अन्य घायलों में एक गम्भीर रूप से घायल का अभी इलाज जारी है। इस दौरान फलों से लदे हुए ठेले भी टूट गए और सड़क पर लाशों के साथ ही सारा फल भी विखर गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुची इलाकाई पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया तो सभी घायलों को अस्पताल के लिए भेजवाया अस्पताल के रास्ते मे ही एक गम्भीर रूप से घायल की मौत हो गई।

Related News
1 of 60
 हादसे के बाद खड़ा हुआ रोजीरोटी का संकट 

वही सड़क किनारे खड़ी तमाम बाइके और साइकिले भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कई दुकानदारों के सामने रोजीरोटी का भी संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि जिन ठेलों से रोजीरोटी का जुआड होता था और घर गृहस्थी की गाड़ी चलती थी वो भी चकनाचूर हो गए है। इस भीषण हादसे को देख रहे लोग स्तब्ध हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बाजार में भीड़ काफी कम थी अगर यही हादसा दोपहर बाद हुआ होता तो दर्जनों लोगों की मौत हो सकती थी।

हालांकि अभी तक हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस पकड़ पाने में पूरी तरह असफल रही जबकि रास्ते जिले के ही अन्य थाने मौजूद है, अगर पुलिस ततपरता से सक्रिय हुई होती ट्रक चालक समेत पुलिस के कब्जे में होता। हादसे की सूचना मिलते परिजन मौके पर पहुच गए अपनो के शवो को देख दहाड़े मारने लगे।

ये भी पढ़ें..सात साल बाद इंसाफ, निर्भया के चारों गुनहगारों को एक साथ दी गई फांसी

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...