व्यापारी बनकर पुलिस को ठगता रहा शातिर युवक,ऐसे हुआ खुलासा… 

0 9

कन्नौज — जिले की पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो पुलिस को ही ठगता था। पुलिस की गिरफ्त में आया यह ठग पहले खुद के लूटने की झूठी कहानी गढ़ता गया फिर पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराता।

कई जगह पुलिस मुसीबत से बचने को इसे किराए के रूपये देकर भगा देती। लेकिन इस बार मुकदमा दर्ज होने के बाद ठग का पर्दाफाश हुआ और वह अपने बिछाए जाल में खुद ही फंस गया। 

Related News
1 of 1,456

दरअसल कन्नौज पुलिस की गिरफ्त में आया यह शख्स मैनपुरी के बेवर थाणे के नगला महुआ का शिववीर सिंह है। शिववीर सिंह ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है और इंग्लिश में बात करने में यह माहिर है। अपनी इसी काबिलियत को इसने  ठगी करने का मुख्य हथियार बनाया। यह कन्नौज और इसके आस पास जिलों के थानों पर पहुंच जाता और खुद को अंडमान निकोबार द्वीप समूह का पी.के.एस. मूर्ती बताकर लूट की झूठी कहानी गढ़ देता। लूट मामूली नही लाखों में बताता। 

यह सुन सम्बंधित थाने की पुलिस सरदर्दी से बचने के लिये तहरीर लेकर रख लेती, और इस शातिर को अंडमान निकोबार का बड़ा व्यापारी समझ वहां जाने का अच्छा खासा किराया देकर पीछा छुड़ाने में बेहतरी समझती। इस तरह इसका पुलिस से ठगी करने का खेल चल रहा था। कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली में भी ठग शिववीर उर्फ़ मूर्ती ने 23 अप्रैल को लूट की झूठी कहानी गढ़ी।

इसे उम्मीद थी कि बाकी जिलों की तरह यहां भी पुलिस एक और मुकदमे से बचने के लिए कुछ देकर रवाना कर देगी, लेकिन  हुआ उलटा। पुलिस ने अज्ञात बबदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। जब गहनता से पुलिस ने पड़ताल की तो सच्चाई सामने आ गयी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

(रिपोर्ट-दिलीप कुमार,कन्नौज)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...