कारागार मंत्री के गृह जनपद में अस्पताल से भागा कैदी ,सिपाही पर गिरी गाज

0 35

फ़तेहपुर–कारागार मंत्री जयकुमार सिंह जैकी के गृह जनपद फतेहपुर में एक गंभीर मामला सामने आया है ; जिससे पुलिस विभाग की पोल – पट्टी खुलती दिखाई दे रही है। लेकिन अब मामले में संदेह के घेरे में आये सिपाहियों पर कार्यवाही की जा रही है। 

 

Related News
1 of 1,456

दरअसल जनपद के जिला अस्पताल से पांच दिन पूर्व देर रात एक सजायाफ्ता कैदी पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। भागने वाले कैदी का नाम शत्रुघ्न सिंह है। कैदी शत्रुघ्न सिंह मूल रूप से अशोथर थाना क्षेत्र के एझी गांव का निवासी है लगभग दो दशक पहले गांव में हुए दोहरे हत्या कांड के मामले में अभी हाल में ही उसे कोर्ट से बीस साल की सजा हुई थी।  9 फरवरी को लूज मौसम के साथ पेट दर्द के चलते उसे जिला जेल से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के सरकारी डाक्टर सक्सेना उसका इलाज कर रहे थे। इमरजेंसी वार्ड के वेड नम्बर 24 में भर्ती कैदी की सुरक्षा के लिए जेल के दो सिपाही मुस्तैद थे।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कैदी का परिवार भी शाम अस्पताल में मिलने आया था तभी सिपाहियों को चकमा देकर भाग निकला। जब कैदी जिला अस्पताल में भर्ती था ;उस समय ड्यूटी में सिपाही शिवराम और अन्य दो सिपाही सन्तोष , सुधीर की तैनाती की गयी थी। लेकिन इन तीनों को ही शातिर कैदी चकमा देकर भागने में सफल रहा। अब इस मामले में सिपाही शिवराम के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज़ किया गया है।

इस घटना में ड्यूटी पर तैनात दो अन्य सिपाहियों सन्तोष और सुधीर की भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। इस घटना के बाद से अब जेल प्रशासन पर भी सवाल उठने लगा है कि आखिर अन्य दो सिपाही अपनी ड्यूटी के वक्त कहाँ थे ? लेकिन जेल प्रशासन कोई जवाब देने को तैयार नही है । इस मामले में एडिशनल एसपी विनोद सिंह की माने तो जिला अस्पताल से सजायपता कैदी शत्रुघ्न सिंह फरार हो गया है इस मामले में सिपाही सहित तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

(रिपोर्ट -नीतेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...