वाजपेयी के निधन पर यूपी में 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित, आज स्कूल-कॉलेज बंद

0 18

लखनऊ — उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इसके तहत शुक्रवार को प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय तथा स्कूल, कालेज बंद रहेंगे।

Related News
1 of 1,456

इस दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। अटल जी के सम्मान में शुक्रवार को प्रदेश में राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। सीएम योग ने यह भी घोषणा की कि वाजपेयी के पैतृक स्थान बटेश्वर, शिक्षा क्षेत्र कानपुर, प्रथम संसदीय क्षेत्र बलरामपुर और कर्मभूमि लखनऊ में उनकी स्मृतियों को जिंदा रखने के लिए विशिष्ट कार्य किए जाएंगे। उनकी अस्थियां हर जिले की पवित्र नदियों में प्रवाहित की जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से बीमार 93 वर्षीय वाजपेयी का गुरुवार शाम दिल्ली एम्स में निधन हो गया। वर्ष 1999 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी 5 बार लखनऊ से सांसद रह चुके थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...