3 हजार अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज,150 अधिकारी निलंबित !

0 18

फर्रुखाबाद–यूपी के फर्रूखाबाद जिले में एक निजी कार्यक्रम भाजपा सरकार के खाद्य एवं रसद पूर्ति मंत्री अतुल गर्ग भाजपा नेत्री व समाज सेविका डॉक्टर रजनी सरीन के शनिवार को आवास पर पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया ।

इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारे पास में कोई भी लिखित शिकायत नही करता है। हमारे पास लोग अपने करीबियों व रिस्तेदारो के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए आते है लेकिन कोई शिकायत नही करता है। पिछली सरकारों ने फर्जी राशन कार्डों की लाइन लगा दी थी वर्तमान के 60 लाख राशन कार्ड बने है वह बिल्कुल सही है क्योंकि यह वह राशन कार्ड है जिनको राशन मिलना चाहिए मिल रहा है।

Related News
1 of 1,456

पहले अधिकारी व कोटेदार अपने फायदे के लिए चार यूनिट की जगह 8 यूनिट चढ़ाकर राशन की काला बाजारी करते थे उस पर हमने ब्रेक लगाई है।वर्तमान में पुसिंग मशीन से 85 प्रतिशत लोगो को राशन दिया जा रहा है जो 10 से 15 प्रतिशत लोगवंचित रहे जाते है उनके आधार कार्ड नम्बर चढ़ाकर तीन दिनों के अंदर राशन देने की प्रक्रिया है। अभी तक हमारी सरकार ने तीन हजार अधिकारियों और कर्मचारियों पर सबूतों के आधार पर मुकदमा दर्ज कराए है वही 150 अधिकारियों को निलंबित भी किया गया है।

यदि हम बिना सबूत के किसी भी अधिकारी के खिलाफ नही बोल सकते क्योंकि यदि फर्जी कार्रवाई की तो कल हमे भी कोर्ट में खड़ा होना पड़ सकता है।मेरी जनता से अपील है यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी घूस मांगता है तो मेरी मेल आईडी पर खिलित सबूतों सहित शिकायत दर्ज करा सकते है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...